दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वाराणसी में सीएम योगी, मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की - सीएम योगी

अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सर्किट हाउस सभागार विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की. तत्पश्चात आज सुबह मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा आज उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से की है.

वाराणसी
वाराणसी

By

Published : Nov 15, 2021, 9:22 AM IST

Updated : Nov 15, 2021, 11:19 AM IST

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भगवान श्रीकाशी विश्वनाथ के मंदिर में मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा को दोबारा स्थापित किया गया. अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सर्किट हाउस सभागार विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की. तत्पश्चात आज सुबह मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा आज उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से की है.

इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस सभागार विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की थी. तत्पश्चात देर रात योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर मां कुष्मांडा के दरबार में मत्था टेका व अन्नपूर्णा प्रतिमा के रखरखाव के व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

वाराणसी में सीएम योगी, मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की

इसके उपरांत बाबा विश्वनाथ के धाम में पहुंचकर उन्होंने विधि विधान से पूजन अर्चन कर विश्वनाथ धाम की कार्यों की बारीकी से जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को समय के साथ सभी विकास कार्यों को पूरा करने के कड़े निर्देश भी दिए. वहीं मीडिया से रूबरू होते हुए सीएम ने कहा कि 108 साल बाद मां अन्नपूर्णा की घर वापसी हो रही है. अब मां अन्नपूर्णा काशी में विराजमान रहेंगी.

देव दीपावली पर जलेंगे 12 लाख दीप

बता दें कि वाराणसी में निर्माणाधीन प्रमुख बड़ी परियोजनाओं में नवंबर और दिसंबर में 3000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की 26 परियोजनाएं पूर्ण हो जाएंगी. इस बाबत का कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि दिसंबर में पूर्ण होने वाली परियोजनाओं की प्रतिदिनवार लक्ष्य बनाते हुए 10 दिसंबर तक पूर्ण करने की कार्यवाही की जा रही है.

वहीं, इस वर्ष देव दीपावली के बाबत उन्होंने बताया कि इस बार 12 लाख दीये शासकीय व्यवस्था से जलेंगे, लेजर शो और हॉट एयर बैलून आदि कार्यक्रम होंगे. उन्होंने बताया कि देव दीपावली हेतु 84 गंगा घाटों को पुलिस व्यवस्था से आठ जोन, 17 सेक्टर व 31 सबसेक्टर में विभाजित कर चौकसी की प्लानिंग की गई है. घाटों पर जाने वाले रास्तों के 21 प्वॉइंट के नो व्हीकल जोन होगा तथा इन पॉइंट पर पार्किंग व्यवस्था रहेगी.

30 नवंबर तक सड़कें हों गढ्ढामुक्त

समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने सभी अधिकारियों को गड्ढा मुक्ति पर विशेष और कड़े निर्देश देते हुए कहा कि 30 नवंबर तक हर हाल में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की हर सड़क गड्ढा मुक्त हो जाए. बिना परमिशन के कोई विभाग सड़क खोदता है तो उसके विरुद्ध एफआईआर की जाए. किसी को भी सड़क के साथ छेड़छाड़ की अनुमति नहीं दी जाए.

किया स्थलीय निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक के बाद लहुराबीर-मैदागिन मार्ग पर हो रहे शाही नाले के सफाई एवं मरम्मत कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने मौके पर मौजूद अभियंताओं को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर तत्काल कार्य पूरा करने की चेतावनी दी. उन्होंने सख्त हिदायत दी कि कार्य मे किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए. गौरतलब हो कि शाही नाले की सफाई हो जाने के बाद 50 साल तक इस प्राचीन नगरी में सीवर समस्या नहीं आएगी. इसके बाद आगामी 50 वर्षों तक यह सीवर लाइन शाही नाला कार्य करता रहेगा.

पढ़ें :सनसनीखेज : 6 महीने में 400 लोगों ने नाबालिग से किया रेप, पुलिस पर भी आरोप, तीन गिरफ्तार

बाबा विश्वनाथ व मां कुष्मांडा लिया आशीर्वाद

बता दें कि निरीक्षण के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला दुर्गाकुंड स्थित दुर्गा मंदिर के लिए रवाना हुआ. जहां उन्होंने मंदिर में जाकर विधिवत दर्शन पूजन किया. तत्पश्चात कनाडा से भारत वापस लाई गई माता अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा के रात्रि में मंदिर परिसर में विश्राम व्यवस्था का भी जायजा लिया. इसके उपरांत विश्ववनाथ धाम पहुंचर उन्होंने बाबा का दर्शन पूजन किया. साथ ही काशी विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण कार्य के प्रगति का भी स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने माता अन्नपूर्णा के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की भी जानकारी ली थी.

आज स्थापित हुईं मां अन्नपूर्णा, योगी ने क्या कहा था जानें-

सीएम योगी ने कहा था कि 108 साल बाद मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा काशी में विराजमान होगी, यह हम सब के लिए गौरव की बात है. कल पीएम मोदी की प्रेरणा से बाबा विश्वनाथ धाम में पंचांग पूजा संग मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न होगा. हम सब पीएम के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं कि जिनके प्रयास से यह कार्य संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि विश्वनाथ धाम हम सभी भारत वासियों के लिए एक अनोखा उपहार है, जो 70 साल के अनदेखे के बाद अब साकार हो पाया है.

बाबा के गर्भगृह के पास मां अन्नपूर्णा का भव्य मंदिर

बता दें कि मां अन्नपूर्णा की पुनःस्थापना के लिए गुलाबी पत्थरों से मंदिर को बनाया गया है, जिसके मुख्य द्वार पर नक्काशीनुमा डिजाइन बनाई गई है. खास बात यह है कि यह मंदिर काशी विश्वनाथ धाम में बनाया जा रहा है, जहां बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह के ठीक बगल में मां अन्नपूर्णा विराजमान हुईं.

पंचाग पूजन संग स्थापित होगी मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा

इस बारे में काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रधान अर्चक पंडित श्रीकांत ने बताया कि सोमवार सुबह प्रातः सात बजे से पंचांग पूजन की शुरुआत की जाएगी. जिसमें अलग-अलग प्रकार से षोडशोपचार पूजन और अन्य पूजन कर देवी शक्ति की आराधना की जाएगी. इसके उपरांत मां अन्नपूर्णा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस प्राण प्रतिष्ठा पूजन में मुख्यमंत्री संग काशी के सभी विद्वानजन शामिल होंगे और देवी शक्ति का आह्वान करेंगे.

मंदिर परिसर में सुबह से शुरु हो चुका है अनुष्ठान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग 9:30 बजे विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और यहां पर निर्माणाधीन कॉरीडोर में बाबा विश्वनाथ के गर्भ गृह के बगल में ईशान कोण में स्थित पवित्र स्थान पर इस भव्य और दिव्य प्रतिमा की स्थापना संपन्न कराएं. स्थापना पूजा की शुरुआत सुबह 6:00 बजे से ही श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में काशी विद्वत परिषद की देखरेख में काशी विश्वनाथ मंदिर के 11 अर्चकों के द्वारा शुरू कर दी गई थी. यहां पर लगभग 5 घंटे से ज्यादा के अनुष्ठान में योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पूरा पूजा पाठ संपन्न हुआ.

Last Updated : Nov 15, 2021, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details