देवास/शाजापुर।मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे ही दिग्गजों का तुफानी दौरा भी लगातार तेज हो रहा है. एमपी में एक दिन में कई बड़े नेता अलग-अलग जगहों पर सभाएं करने पहुंच रहे हैं. वहीं बीजेपी के स्टार प्रचारक उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी एमपी के रण में प्रचार करने पहुंच गए हैं. यूपी के सीएम योगी मंगलवार को एमपी के देवास जिला पहुंचे. यहां सीएम योगी ने देवास के खातेगांव, सोनकच्छ में चुनावी सभा को संबोधित किया. इसके बाद सीएम योगी शाजापुर के शुलालपुर भी पहुंचे.
जहां कांग्रेसी होंगे वहां बिमारी होगी: सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने पहले तो उत्तरप्रदेश के बारे में बात करते हुए कहा कि वहां अब दंगे नहीं होते. योगी ने कहा कि माफिया शब्द तो वहां के लिए इतिहास बन गया है. बीजेपी की तारीफ करने के साथ ही सीएम योगी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा आज एमपी और उत्तरप्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी में नहीं आते, लेकिन बिहार और राजस्थान जरूर बिमारू राज्य में आते हैं, क्योंकि जहां कांग्रेस होंगे वहां बिमारी जरूर होगी. इसी बिमारी को खत्म करने के लिए आता है, चुनाव. सीएम योगी ने कहा बीजेपी आपके लिए समाधान है, जबकि कांग्रेस समस्या है. यह आपको तय करना है कि समस्या चाहिए या समाधान चाहिए.
राम-कृष्ण के अस्तित्व पर उठाए सवाल: सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने तो राम और कृष्ण के अस्तित्व को भी नकार दिया था. उनके लिए इतिहास सिर्फ पंडित जवाहर लाल नेहरू से शुरु होता है. उनके लिए सबसे बड़ा ग्रंथ वही माना जाता है. वह आज भी खुद को एक्सीडेंटल करते हैं. एक्सीडेंट होता है और कांग्रेसी पैदा हो जाते हैं. देश का अस्तित्व है, राम और कृष्ण को मानन के तैयार ही नहीं, लेकिन बीजेपी ने माना. बीजेपी सत्ता में आई और 500 वर्षों के विवाद का समापन हो गया. अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना हो गई.