हैदराबाद :निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी. सात चरणों में मतदान होगा. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से लेकर सात मार्च तक सात चरणों में होगा. चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आने लगी है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में हम लोकतंत्र के इस महापर्व का हृदय से स्वागत करते हैं. इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि 10 मार्च 2022 को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त करने में सफल होगी.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश पिछले 5 वर्षों में बदलाव और विकास की एक नई राह पर चला है. भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों के आधार पर जनता जनार्दन के आशीर्वाद से प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी.'
अखिलेश यादव ने कहा 'ये तारीखें बदलाव की हैं. शुरुआत 10 फरवरी से हो रही है और 10 मार्च तक परिणाम आएगा. चुनाव आयोग द्वारा रखी गई शर्तों का पालन किया जाएगा. 10 मार्च के बाद यूपी से भाजपा का साफ होना तय है.'
मायावती ने चुनाव आयोग से की ये अपील