सीएम योगी ने बदरीनाथ धाम के किए दर्शन चमोली (उत्तराखंड):यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम योगी बदरीनाथ धाम पहुंचे और उनके मंदिर पहुंचते ही श्रद्धालु जय श्री राम के नारे लगाने लगे. जिसके बाद सीएम योगी ने मंदिर में दर्शन-पूजन किया और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की. इस दौरान सीएम योगी के साथ बदरी-केदार मंदिर समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. वहीं आज सीएम योगी मौसम साफ होते ही केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की.
सीएम योगी के साथ बदरी केदार मंदिर समिति के सदस्य शयन आरती में भी लिया भाग:गौर हो कि सीएम योगी आदित्यनाथ के बदरीनाथ धाम दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. साथ ही सीएम योगी जैसे ही बदरी विशाल के धाम पहुंचे, मंदिर में दर्शनार्थ के लिए आए श्रद्धालु उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. मंदिर पहुंचने के बाद सीएम योगी ने पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की. वहीं शयन आरती में भी सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए.
पढ़ें-उत्तराखंड पहुंचे योगी आदित्यनाथ, सीएम धामी समेत तमाम नेताओं ने की मुलाकात, देखिये तस्वीरें
तमाम नेताओं से की मुलाकात:बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदरीनाथ दौरे के दौरान भारत-चीन सीमा पर स्थिति माणा बॉर्डर के घस्तोली गांव भी पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने माणा पास में तैनात जवानों से मुलाकात की.साथ ही सीएम योगी इस दौरान जवानों की हौसला-अफजाई करते दिखाई दिए. जिसके बाद उन्होंने राज्य अतिथि गृह का निरीक्षण किया. बताते चलें कि बीते दिन यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड पहुंचने पर सीएम धामी ने उनका जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने तमाम नेताओं से मुलाकात की और उनसे मिलने के लिए नेताओं का जमावड़ा लगा रहा.
पढ़ें-चीन सीमा पर ITBP जवानों से मिले योगी आदित्यानाथ, बदरी विशाल के किये दर्शन, यूपी अतिथि गृह का किया निरीक्षण