दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंचूर में 'महाराज' का होगा भव्य स्वागत, योगी आदित्यनाथ मां से लेंगे आशीर्वाद, विपक्ष को दिखाएंगे आईना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 मई से 5 मई तक उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान वे हरिद्वार और पौड़ी जिले में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. योगी आदित्यनाथ अपने गृह क्षेत्र यमकेश्वर में गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय में स्थापित गुरु अवैद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे.

Yogi Adityanath visit to Uttarakhand
योगी आदित्यनाथ

By

Published : May 2, 2022, 7:17 PM IST

Updated : May 2, 2022, 9:50 PM IST

देहरादून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 से 5 मई तक उत्तराखंड दौरे पर (Yogi Adityanath visit to Uttarakhand) रहेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami) ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड दौरे को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कल 3 मई से तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं.

सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 12:15 पर गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के मौके पर गंगोत्री धाम में मौजूद रह सकते हैं. उसके बाद 2:40 पर यमकेश्वर पहुंचेंगे और गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय में स्थापित अपने गुरु अवैद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे. इसके बाद शाम 6:30 बजे योगी आदित्यनाथ यमकेश्वर से देहरादून एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. सूत्रों के मुताबिक फिलहाल योगी आदित्यनाथ का पंचूर गांव में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम टल गया है. हालांकि योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रमों की आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई है.

भावुक होगी मुलाकात: दूसरी बार उत्तर प्रदेश का सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने देहरादून तो आए थे, लेकिन तब उनकी परिजनों से मुलाकात नहीं हो पाई थी. हालांकि उन्होंने देहरादून के जौलीग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती अपने भाई का हालचाल जरूर जाना था, लेकिन उनकी अपनी मां या परिवार के दूसरे सदस्यों से मुलाकात नहीं हो पाई थी. ऐसे में इस बार पंचूर गांव के दौरे पर योगी आदित्यनाथ अपनी मां और बहन से भी मुलाकात करेंगे. बता दें कि योगी आदित्यनाथ की बहन शशि पौड़ी गढ़वाल में स्थित नीलकंठ मंदिर में ही चाय की दुकान लगाती हैं.

बेहद सादगी से रहता है सीएम योगी का परिवार: मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के बाद योगी अपने गांव पंचूर भी जाएंगे. जहां उनकी मां और परिजन रहते हैं. साल 2020 में कोविड के दौरान अपने पिता आनंद सिंह रावत के निधन के बाद अब तक योगी अपनी मां से नहीं मिले हैं, न ही अपने गांव गए हैं. कोटद्वार में जब योगी ने 2022 की चुनावी रैली की थी, तब भी उन्होंने कहा था कि वह अपनी मां और परिवार से मिलने जल्द गांव पहुंचेंगे. बता दें कि योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी 84 साल की हैं. सीएम योगी का परिवार बेहद सादगी से रहता है.

गुरुजनों से भी मिलेंगे योगी: अपने परिजनों के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ उन शिक्षकों से भी मुलाकात करेंगे, जिन्होंने उन्हें बचपन में पढ़ाया था. सीएम योगी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन सभी अध्यापकों को न्योता भेजा गया है, जिन्होंने कभी योगी आदित्यनाथ को पढ़ाया है. इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ के बचपन के दोस्त को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम के लिए पौड़ी गढ़वाल के विठ्यनी गांव में बड़ा मंच लगाया गया है. योगी आदित्यनाथ मंच से ही लोगों को संबोधित भी करेंगे और अपने बचपन की यादों को भी ताजा करेंगे.

पढ़ें: योगी आदित्यनाथ कल से 3 दिन के दौरे पर आएंगे उत्तराखंड, परिसंपत्तियों का होगा आवंटन

विपक्ष को भी देंगे कड़ा संदेश: जिस जगह मूर्ति का अनावरण होगा, वहीं पर योगी आदित्यनाथ ने अपनी शिक्षा दीक्षा ली है. प्राथमिक शिक्षा लेने के बाद योगी आदित्यनाथ ऋषिकेश चले गए थे और इसी दौरान वह गुरु अवैद्यनाथ के संपर्क में आए थे. ऋषिकेश में पढ़ाई करने के बाद उन्हें गोरखपुर किसी रिसर्च के लिए जाना पड़ा और वहीं पर 1993 में उन्होंने अपने गुरु से दीक्षा लेकर संन्यास धारण कर लिया. योगी आदित्यनाथ का यह दौरा बेहद खास इसलिए भी बताया जा रहा है, क्योंकि योगी आदित्यनाथ इस दौरे के साथ-साथ अपने विपक्षी नेताओं को भी कड़ा संदेश देना चाहते हैं. क्योंकि कांग्रेस और सपा समेत अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने कही बार सीएम योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष किया है कि जो अपने परिवार का नहीं हुआ वह भला दूसरे के परिवारों की दिक्कत क्या समझेगा.

पिता की मौत के बाद भी योगी आदित्यनाथ अपने घर नहीं जा पाए थे, लेकिन अब न केवल वह अपने परिवार से मिलेंगे. बल्कि लंबा समय भी अपने परिवार के साथ बिता कर विपक्षी नेताओं को भी यह संदेश देने का काम करेंगे कि राज्य के साथ-साथ परिवार के लिए भी वह आज भी खड़े हैं. वह बात अलग है कि मुख्यमंत्री और सांसद रहते हुए भी उन्होंने अपने भाई बहन और परिवार के दूसरे सदस्यों के लिए कुछ नहीं किया.

कौन हैं योगी के गुरु अवैद्यनाथ: अवैद्यनाथ का जन्म 28 मई 1921 में पौड़ी गढ़वाल के कांडी गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम राय सिंह बिष्ट था. वह सक्रिय राजनीति में भी रहे और बाद में गुरु गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर के रूप में उनकी पहचान बन गईउनका मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज और सभ्यता को आगे बढ़ाने का था. हिंदू धर्म के सोशल इंजीनियरिंग पर उन्होंने हमेशा से काम किया. अवैद्यनाथ से ही योगी आदित्यनाथ को हिंदू युवा वाहिनी बनाने की प्रेरणा मिली थी. साल 1962, 1967, 1974 और 1977 में अवैद्यनाथ उत्तर प्रदेश विधानसभा में मानीराम सीट से विधायक भी चुने गए थे. इसके साथ ही 1989 और 1996 में गोरखपुर से लोकसभा के सदस्य भी रहे.

क्या है कार्यक्रम: बताया जा रहा है कि सीएम योगी 3 मई को उत्तराखंड आएंगे और पौड़ी के यमकेश्वर के लिए रवाना होंगे. पौड़ी में योगी आदित्यनाथ गुरु अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. 4 तारीख को परिसंपत्ति को लेकर अधिकारियों की सीएम के साथ बैठक होगी. वहीं, 5 मई को योगी आदित्यनाथ हरिद्वार आएंगे और संतों से मुलाकात करेंगे.

Last Updated : May 2, 2022, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details