कांकेर:: भानुप्रतापपुर पहुंचे बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान राम का ननिहाल छत्तीसगढ़ में है और रामजी का घर अयोध्या में है. ननिहाल से कोई कमी न रह जाए, इस बात का ख्याल आपको रखना है, तभी रामराज्य आएगा. योगी ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का सरकार के संरक्षण में खेल चल रहा है. योगी ने कहा कि" लव जिहाद करने वाले लोगों पर सरकार कार्रवाई नहीं करती है. कांग्रेस को डर रहता है कि अगर खास वर्ग के लोगों पर कार्रवाई करेंगे तो वो नाराज हो जाएंगे. उस खास वर्ग को खुश रखने के लिए ये सरकार लव जिहाद को बढ़ावा दे रही है. राम भक्तों का अपमान करने का काम यह सरकार कर रही है"
"रामभक्तों पर लाठीचार्ज करवाती है कांग्रेस": योगी ने बघेल सरकार पर आरोप लगाया कि रामनवमी के जुलूस पर ये सरकार लाठीचार्ज करवाती है और पत्थर फेंकने वालों के साथ जाकर खड़ी हो जाती है. आदित्यनाथ यहीं नहीं रुके उन्होने कहा कि इनके एक बिहार के पार्टनर ने चारा घोटाला किया था उनसे प्रेरणा लेकर यहां की सरकार ने गोबर घोटाला कर दिया. ऐसे भ्रष्टाचारियों को हमें खत्म करना है. कर्ज माफी की बात कही थी वो भी पूरा नही किया.