इंदौर। देश में सनातन धर्म को लेकर जारी बयानबाजी के बीच आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इशारों-इशारों में विदेशी ताकतों को अपना आका मानने वाले लोगों को अपने तरीके से चेतावनी दी है. उन्होंने बुधवार को इंदौर में छत्रपति शिवाजी वाटिका के अनावरण समारोह में कहा एक तरफ तो भारत की-20 जैसे आयोजनों के जरिए पूरी दुनिया की अगुबाई कर रहा है. इससे लगता है कि भारत को महाशक्ति बनने से कोई रोक नहीं सकता, लेकिन दूसरी तरफ देश में बहुत सारे ऐसे लोग हैं. जो भारत और भारतीयता पर आज भी प्रश्न चिन्ह करके भारत की विरासत को अपमानित करने का प्रयास कर रहे हैं.
विकृत मानसिकता वालों की भारत में जगह नहीं: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तमिलनाडु कन्याकुमारी और कश्मीर का खास तौर पर जिक्र करते हुए कहा "ऐसे लोगों को भगवान राम की परंपरा अच्छी नहीं लगती, कृष्ण की परंपरा अच्छी नहीं लगती, उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज और गुरु गोविंद सिंह की परंपरा का सम्मान अच्छा नहीं लगता. वह लोग विदेशी हुकूमत को आज भी अपना आका मनाना चाहते हैं. ऐसे विकृत मानसिकता के लोगों के लिए भारत में जगह नहीं होना चाहिए. उन्होंने इंदौर नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों को संबोधित करते हुए कहा भारत को हमें पूरी दुनिया में महाशक्ति के रूप में स्थापित करना है, तो भारत की परंपरा के प्रति सनातन धर्म की परंपरा के प्रति और भारत के आध्यात्मिक सांस्कृतिक परंपरा को आगे बढ़ाने वाले महापुरुषों के प्रति व राष्ट्र नायकों के प्रति गौरव की अनुभूति हर भारतवासी के मन में नहीं होगी, इसलिए छत्रपति शिवाजी की प्रेरणा के रूप में इंदौर में स्थापित यह परिसर एक ऐसा परिसर होगा, जिसकी इंदौर से शुरुआत होकर इसकी झंकार तमिलनाडु से लेकर कन्याकुमारी और कश्मीर के लोगों को भी सुनाई देगी."
यूपी सीएम ने विवादित बयानबाजी न करने की दी सलाह:गौरतलब है तमिलनाडु के मंत्री स्टालिन द्वारा सनातन पर सवाल उठाए जाने के बाद से योगी आदित्यनाथ भी उनके खिलाफ अपने तरीके से बयानबाजी कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में यह पहला मौका है, जब योगी आदित्यनाथ ने इशारों-इशारों में तमिलनाडु सरकार के अलावा कश्मीर में भी लोगों को भारतीय सनातन धर्म के प्रति विवादित बयान बाजी नहीं करने की सलाह अपने तरीके से दी है.