दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP CM visit Indore: इंदौर में गरजे योगी आदित्यनाथ, बोले-विदेशी आक्रांताओं को आका मानने वालों के लिए भारत में जगह नहीं - एमपी न्यूज

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर आए. जहां यूपी सीएम पहले उज्जैन पहुंचे, यहां उन्होंने महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद वे इंदौर पहुंचे. जहां योगी आदित्यनाथ ने सनातन के खिलाफ भो

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 13, 2023, 8:17 PM IST

इंदौर में गरजे योगी आदित्यनाथ

इंदौर। देश में सनातन धर्म को लेकर जारी बयानबाजी के बीच आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इशारों-इशारों में विदेशी ताकतों को अपना आका मानने वाले लोगों को अपने तरीके से चेतावनी दी है. उन्होंने बुधवार को इंदौर में छत्रपति शिवाजी वाटिका के अनावरण समारोह में कहा एक तरफ तो भारत की-20 जैसे आयोजनों के जरिए पूरी दुनिया की अगुबाई कर रहा है. इससे लगता है कि भारत को महाशक्ति बनने से कोई रोक नहीं सकता, लेकिन दूसरी तरफ देश में बहुत सारे ऐसे लोग हैं. जो भारत और भारतीयता पर आज भी प्रश्न चिन्ह करके भारत की विरासत को अपमानित करने का प्रयास कर रहे हैं.

विकृत मानसिकता वालों की भारत में जगह नहीं: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तमिलनाडु कन्याकुमारी और कश्मीर का खास तौर पर जिक्र करते हुए कहा "ऐसे लोगों को भगवान राम की परंपरा अच्छी नहीं लगती, कृष्ण की परंपरा अच्छी नहीं लगती, उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज और गुरु गोविंद सिंह की परंपरा का सम्मान अच्छा नहीं लगता. वह लोग विदेशी हुकूमत को आज भी अपना आका मनाना चाहते हैं. ऐसे विकृत मानसिकता के लोगों के लिए भारत में जगह नहीं होना चाहिए. उन्होंने इंदौर नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों को संबोधित करते हुए कहा भारत को हमें पूरी दुनिया में महाशक्ति के रूप में स्थापित करना है, तो भारत की परंपरा के प्रति सनातन धर्म की परंपरा के प्रति और भारत के आध्यात्मिक सांस्कृतिक परंपरा को आगे बढ़ाने वाले महापुरुषों के प्रति व राष्ट्र नायकों के प्रति गौरव की अनुभूति हर भारतवासी के मन में नहीं होगी, इसलिए छत्रपति शिवाजी की प्रेरणा के रूप में इंदौर में स्थापित यह परिसर एक ऐसा परिसर होगा, जिसकी इंदौर से शुरुआत होकर इसकी झंकार तमिलनाडु से लेकर कन्याकुमारी और कश्मीर के लोगों को भी सुनाई देगी."

यूपी सीएम ने विवादित बयानबाजी न करने की दी सलाह:गौरतलब है तमिलनाडु के मंत्री स्टालिन द्वारा सनातन पर सवाल उठाए जाने के बाद से योगी आदित्यनाथ भी उनके खिलाफ अपने तरीके से बयानबाजी कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में यह पहला मौका है, जब योगी आदित्यनाथ ने इशारों-इशारों में तमिलनाडु सरकार के अलावा कश्मीर में भी लोगों को भारतीय सनातन धर्म के प्रति विवादित बयान बाजी नहीं करने की सलाह अपने तरीके से दी है.

मंच पर बैठे सभी जनप्रतिनिधि

ये भी पढ़ें...

आगरा में मुगल म्यूजियम का नाम छत्रपति शिवाजी के नाम पर: योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के दौरान बताया कि "उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार बनने से पहले की सरकार द्वारा एक मुगल म्यूजियम बनाने का काम किया जा रहा था. इस दौरान जब हमने पूछा कि क्या यह मुगलों के पैसों से बनाया जा रहा है, तो पता चला नहीं पैसा सरकार का है. इसलिए हमने म्यूजियम का नामकरण छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर कर दिया. लिहाजा अब छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर उत्तर प्रदेश के आगरा में एक म्यूजियम का निर्माण हुआ है. जो शिवाजी म्यूजियम के रूप में ख्यात होगा."

छत्रपति शिवाजी वाटिका अनावरण समारोह

योगी को पहनाई गई शिवजी की पगड़ी:इंदौर नगर निगम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव समेत पूरी नगर निगम परिषद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर उन्हें शिवाजी महाराज द्वारा पहनी जाने वाली पगड़ी की पहनाई गई. इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने परिसर में अपने नाम से एक पौधा का भी रोपण किया. कार्यक्रम में शिवाजी महाराज के अनुयायियों के अलावा नगर निगम परिषद के तमाम सदस्यों के अलावा पार्षद एवं निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details