लखनऊ:उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है. दो चरण में नगर निकाय चुनाव कराए जाएंगे. 4 व 11 मई को मतदान व 13 मई को मतगणना होगी. प्रदेश में दो चरण में सभी 75 जिलों में नगर निकाय के चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण में 9 मंडल के जिलों में चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. वहीं दूसरे चरण में 9 मंडलों से संबंधित जिलों में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी.
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है. प्रदेश के 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद व 544 नगर पंचायतों में चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराई जायेगी. 760 नगर निकाय के 14684 पदों पर चुनाव प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी. नगर निगम वाले क्षेत्रों में ईवीएम से और नगर पालिका नगर पंचायत क्षेत्र के चुनाव मतपत्र से कराए जाएंगे. चुनाव में 2 लाख मतदान कर्मी लगाए जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि निकाय चुनाव राज्य की यूपी पुलिस से कराएंगे.
कब से मिलेंगे पहले चरण के लिए नामांकन पत्रः पहले चरण की चुनाव प्रक्रिया की बात करें तो 10 अप्रैल से जिला निर्वाचन अधिकारियों की तरफ से सार्वजनिक सूचना जारी की जाएगी. इसके बाद निर्वाचन अधिकारी की तरफ से सार्वजनिक सूचना जारी करने का काम 11 अप्रैल से शुरू होगा. नामांकन पत्र खरीदने व जमा करने की प्रक्रिया 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक पूरी की जाएगी.
कब होगी नामांकन पत्रों की जांच और वापसीःनामांकन पत्रों की जांच 18 अप्रैल को की जाएगी. नामांकन पत्र की वापसी 20 अप्रैल को निर्धारित की गई है, जिसके बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न का आवंटन 21 अप्रैल को किया जाएगा. पहले चरण का मतदान 4 मई को किया जाएगा.
कब से मिलेंगे दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्रःइसके बाद दूसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया यानी सार्वजनिक अधिसूचना 16 अप्रैल 2030 शुरू होगी. निर्वाचन अधिकारी द्वारा 17 अप्रैल से सार्वजनिक सूचना जारी करने का काम किया जाएगा. इसके बाद दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नामांकन पत्र की खरीद और नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक पूरी की जाएगी.