दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी में निकाय चुनाव 2023 का ऐलान, 4 और 11 मई को मतदान, 13 मई को होगी मतगणना - Lucknow News

उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव 2023 की अधिसूचना जारी कर दी है. पहले चरण में 9 मंडल के जिलों में चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. वहीं दूसरे चरण में 9 मंडलों से संबंधित जिलों में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 9, 2023, 7:41 PM IST

Updated : Apr 9, 2023, 8:09 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है. दो चरण में नगर निकाय चुनाव कराए जाएंगे. 4 व 11 मई को मतदान व 13 मई को मतगणना होगी. प्रदेश में दो चरण में सभी 75 जिलों में नगर निकाय के चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण में 9 मंडल के जिलों में चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. वहीं दूसरे चरण में 9 मंडलों से संबंधित जिलों में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी.

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है. प्रदेश के 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद व 544 नगर पंचायतों में चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराई जायेगी. 760 नगर निकाय के 14684 पदों पर चुनाव प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी. नगर निगम वाले क्षेत्रों में ईवीएम से और नगर पालिका नगर पंचायत क्षेत्र के चुनाव मतपत्र से कराए जाएंगे. चुनाव में 2 लाख मतदान कर्मी लगाए जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि निकाय चुनाव राज्य की यूपी पुलिस से कराएंगे.

कब से मिलेंगे पहले चरण के लिए नामांकन पत्रः पहले चरण की चुनाव प्रक्रिया की बात करें तो 10 अप्रैल से जिला निर्वाचन अधिकारियों की तरफ से सार्वजनिक सूचना जारी की जाएगी. इसके बाद निर्वाचन अधिकारी की तरफ से सार्वजनिक सूचना जारी करने का काम 11 अप्रैल से शुरू होगा. नामांकन पत्र खरीदने व जमा करने की प्रक्रिया 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक पूरी की जाएगी.

कब होगी नामांकन पत्रों की जांच और वापसीःनामांकन पत्रों की जांच 18 अप्रैल को की जाएगी. नामांकन पत्र की वापसी 20 अप्रैल को निर्धारित की गई है, जिसके बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न का आवंटन 21 अप्रैल को किया जाएगा. पहले चरण का मतदान 4 मई को किया जाएगा.

कब से मिलेंगे दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्रःइसके बाद दूसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया यानी सार्वजनिक अधिसूचना 16 अप्रैल 2030 शुरू होगी. निर्वाचन अधिकारी द्वारा 17 अप्रैल से सार्वजनिक सूचना जारी करने का काम किया जाएगा. इसके बाद दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नामांकन पत्र की खरीद और नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक पूरी की जाएगी.

कब होगी नामांकन पत्रों की जांचःनामांकन पत्रों की जांच दूसरे चरण में 25 अप्रैल को पूरी की जाएगी. इसके बाद उम्मीदवारों की तरफ से नाम वापसी दूसरे चरण में है, 27 अप्रैल को होगा. दूसरे चरण के उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिह्नों का आवंटन 28 अप्रैल को होगा, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 मई को किया जाएगा. दोनों चरण में हुए चुनाव के बाद मतगणना 13 मई को कराई जाएगी.

प्रथम चरण में कहां-कहां होगा चुनावः सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर, वाराणसी मंडल व प्रयागराज में चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी. प्रथम चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, जिलों में में चुनाव कराया जाएगा.

दूसरे चरण में कहां-कहां होगा चुनावःद्वितीय चरण में मेरठ, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़, मिर्जापुर मंडल में चुनाव होगा. द्वितीय चरण में मेरठ, हापुड़, गौतमबुध नगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर जिलों में चुनाव होगा.

आरक्षण प्रक्रिया की अंतिम सूची का हुआ प्रकाशनःआयोग की अधिसूचना से पहले राज्य सरकार के नगर विकास विभाग की तरफ से आरक्षण प्रक्रिया की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी गई और राज्य सरकार की तरफ से चुनाव कराए जाने का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेज दिया गया, जिसके बाद रविवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में गरजे महाराष्ट्र के सीएम, कहा- न जाने क्यों हिंदुत्व के नाम पर कुछ के पेट में होने लगता है दर्द

Last Updated : Apr 9, 2023, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details