लखनऊ :मनोनीतयोगी आदित्यनाथ 25 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम शाम चार बजे इकाना स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इस संबंध में पहले ही तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे सामने आ चुके हैं. BJP ने स्पष्ट बहुमत के साथ प्रदेश की सत्ता में वापसी की है. अब योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. उनके शपथ ग्रहण में पीएम मोदी भी शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की पूरी तैयारी चल रही है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे सामने आ चुके हैं. BJP ने स्पष्ट बहुमत के साथ प्रदेश की सत्ता में वापसी की है. अब योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की पूरी तैयारी चल रही है. कार्यक्रम का आयोजन इकाना स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह (Yogi Adityanath Swearing-in Ceremony) में 45 हजार लोगों के शिरकत करने की संभावना जताई जा रही है. बताया जाता है कि इस कार्यक्रम के लिए 200 VVIP अतिथियों की सूची तैयार की गई है.
ये भी पढ़ें - यूपी में बेबी रानी मौर्य के डिप्टी सीएम बनने की संभावना, केशव प्रसाद मौर्य का लेंगी स्थान : सूत्र