नई दिल्ली : यूपी की कैबिनेट में बेबी रानी मौर्य (up cabinet baby rani maurya) को जगह मिल सकती है. सूत्रों का मानना है कि बेबी रानी मौर्य डिप्टी सीएम बन सकती हैं. बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में केशव प्रसाद मौर्य को पटखनी मिली है. माना जा रहा है कि बेबी रानी मौर्य केशव प्रसाद का स्थान लेंगी.
गौरतलब है कि यूपी में कैबिनेट विस्तार (UP Cabinet expansion) से पहले योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी पदाधिकारी बीएल संतोष और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल से मुलाकात की. योगी और पीएम की मुलाकात (Yogi PM Modi meeting) डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली.
दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. इसी बीच संत समाज में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. योगी की कैबिनेट के संबंध में संत समाज ने कहा है कि सरकार गठन के बाद योगी आदित्यनाथ को धर्म नगरी काशी में कैबिनेट की पहली मीटिंग का आयोजन करें. संतों का मानना है कि योगी को मुख्यमंत्री पद की शपथ भी काशी विश्वनाथ धाम में करनी चाहिए. ऐसे में योगी के शपथ ग्रहण और यूपी के कैबिनेट विस्तार पर सबकी नजरें टिकी हैं.
पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का राजनीतिक सफर
उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य का राजनीतिक सफर बहुत ही रोचक रहा है. उनके पति प्रदीप कुमार पंजाब नेशनल बैंक में डायरेक्टर एवं सीनियर मैनेजर पद से रिटायर हैं. एमए बीएड बेबी रानी मौर्य साल 1995 में भाजपा में शामिल हुईं. उसी साल वे भाजपा के टिकट पर आगरा की महापौर बनीं. सन 1997 में बेबी रानी मौर्य भाजपा के राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा की कोषाध्यक्ष बनी थीं. उसी समय मोर्चा के अध्यक्ष वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद थे.