लखनऊः यूपी उपचुनाव में फिर भगवा लहराया है. रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर बीजेपी और अपना दल (एस) गठबंधन प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. आजम खान के गढ़ में बीजेपी की ये दूसरी सेंध है. यह हार आजम खान के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है.
रामपुर की स्वार सीट से अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी ने जीत दर्ज की है.उन्होंने सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 9734 वोटों से हरा दिया. शफीक अहमद अंसारी को 67434 वोट मिले हैं. वहीं, सपा की प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 57,710 मत मिले. आपको बता दें कि यह सीट आजम खान के बेटे अब्दुल्ला खान के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. पहले इस सीट पर सपा का कब्जा था. अब यह सीटे बीजेपी के खाते में चली गई है. इस सीट पर बीजेपी को 1996 के बाद अब सफलता मिली है. कहा जाता था कि कभी आजम खान इस सीट के लिए दावा करते थे कि अब्दुला आजम को यहां से कोई नहीं हरा सकता. अब यह सीट बीजेपी के पाले में चली गई है. यह आजम खान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
वहीं, छानबे विधान सभा सीट से अपना दल एस प्रत्याशी रिंकी कोल ने जीत दर्ज की है. वह 9589 मतों से चुनाव जीती हैं. रिंकी कोल को 76176 मत मिले हैं. वहीं , दूसरे स्थान पर रहीं सपा की कीर्ति कोल को 66587 वोट मिले हैं. यह सीट अपना दल एस के विधायक राहुल कोल के निधन के कारण खाली हुई थी. इस सीट पर बीजेपी गंठबंधन ने राहुल कोल की पत्नी रिंकी कोल को टिकट दिया था. रिंकी कोल ने इस सीट पर जीत दर्ज कर दी.
पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने प्रदेश की दोनों सीटों पर मिली जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन की सरकार की जीत है. उपचुनाव में इन दोनों सीटों पर मिली जीत के बाद अपना दल (एस) के विधायकों की संख्या 13 हो गई. इस शानदार जीत पर लखनऊ स्थित कैम्प कार्यालय पर पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने अबीर गुलाल खेलकर और मिठाई खिलाकर एक दूसरे को जीत की बधाई दी. जीत के जश्न में पटाखे फोड़े गए और ढोल नगाड़ों की धुन पर पार्टी कार्यकर्ता खुशी से झूमे. यह जानकारी अपना दल एस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने दी.
ये भी पढ़ेंः UP By-Election Results Live: रामपुर की स्वार सीट से अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी जीते, छानबे से अपना दल (एस) की रिंकी कोल जीतीं