लखनऊ: मैनपुरी लोकसभा सीट, रामपुर और खतौली विधासभा सीट पर मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. मैनपुरी सीट से स्वर्गीय मुलायम सिंह के निधन के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को यहां की जनता ने सत्ता की चाभी सौंपी है. वहीं, समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान का किला भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आकाश सक्सेना ने ढहा दिया है. जबकि मुज्जफरनगर के खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में रालोद प्रत्याशी मदन भैया ने भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को शिकस्त दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में मैनपुरी, रामपुर और खतौली उपचुनाव में विजयी सभी प्रत्याशियों को जीत की बधाई दी.
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव: मैनपुरी में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव को 64.08 प्रतिशत और भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य को को 34.18 प्रतिशत वोट मिले. जबकि, अन्य को 1.10 फीसद और 0.6 फीसद लोगों ने नोटा दबाया. (Mainpuri Lok Sabha by election result 2022)
रामपुर विधानसभा उपचुनाव:भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना को 62.06 प्रतिशत और सपा प्रत्याशी आसिम राजा 36.05 प्रतिशत वोट मिले हैं. जबकि 0.55 प्रतिशत लोगों ने नोटा दबाया. (Rampur assembly by election result 2022)
खतौली विधानसभा उपचुनाव:मुजफ्फरनगर की खतौली सीट से रालोद प्रत्याशी मदन भैय्या ने भाजपा की राजकुमारी सैनी को हरा दिया. उन्होंने करीब 22,143 वोटों से जीत दर्ज की. चुनाव आयोग के मुताबिक मदन भैया को कुल 97139 और राजकुमारी सैनी को कुल 74996 वोट मिले. मदन भैया को 54.04% और राजकुमारी सैनी को 41.72% वोट मिले. अन्य सभी प्रत्याशियों की जमानतें जब्त हो गईं. (Khatauli assembly by election result 2022)