दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

घोड़े पर सवार होकर दूल्हे के घर पहुंची दुल्हन - सॉफ्टवेयर इंजीनियर सिमरन ने दुष्यंत से शादी की

यूपी के मुजफ्फरनगर में परंपराओं से इतर दुल्हन सज धज कर घोड़े पर बैठकर दूल्हे के घर पहुंची. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

UP BRIDE RIDES HORSE TO HER GROOMS HOUSE
घोड़े पर सवार होकर दुल्हे के घर पहुंची दुल्हन

By

Published : Nov 30, 2022, 8:57 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 9:02 PM IST

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) :25 वर्षीय दुल्हन ने सभी परंपराओं को तोड़ते हुए घोड़े पर बैठकर दूल्हे के घर की ओर प्रस्थान किया. समारोह का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. दुल्हन सिमरन ने दूल्हे के रूप में सज धज कर पगड़ी पहनी और अपने परिवार और दोस्तों के साथ शादी की रस्म के लिए चली गई.

सिमरन ने कहा, 'यहां एक आम रस्म है कि दूल्हा आमतौर पर घोड़े की सवारी करता है. आज दुल्हन घोड़े पर है. मेरे साथ कभी बेटी जैसा व्यवहार नहीं किया गया. मेरे परिवार ने हमेशा मेरा साथ दिया.' सिमरन करीब दो साल वहां काम करने के बाद दो महीने पहले यूएई से लौटी थी. सोमवार को दोनों को शादी थी.

दुल्हन किसान पिंटू चौधरी की इकलौती संतान है. सिमरन ने उत्तराखंड के काशीपुर के रहने वाले दुष्यंत चौधरी से शादी की थी. दुष्यंत पेट्रोलियम इंजीनियर हैं

ये भी पढ़ें - रांची की महिला को दिल दे बैठी औरंगाबाद की लड़की, परिजनों को पता चला तो मच गया हंगामा

(आईएएनएस)

Last Updated : Nov 30, 2022, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details