मेरठ/बागपतःबरेली के भाजपा नेता राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की तरहसपा शासनकाल में मंत्री रहे और मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके पूर्व विधायक प्रभुदयाल वाल्मीकि ने 59 साल की उम्र में सेकेंड डिवीजन में बारहवीं की परीक्षा पास की है. प्रभुदयाल वाल्मीकि ने बागपत के आदर्श इंटर कॉलेज जोहड़ा से प्राइवेट फार्म भरकर बारहवीं की परीक्षा दी थीं. हाईस्कूल के बाद अब बारहवीं पास होने पर पूर्व मंत्री ने कहा कि समय मिला तो आगे भी पढेंगे.
ईटीवी भारत ने पूर्व विधायक से बातचीत की उन्होंने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का संदेश रहा है कि जितनी शिक्षा प्राप्त की जा सके उतनी कम है. इसी उद्देश्य के साथ उन्होंने परीक्षा दी और वह सफल हुए हैं. उन्होंने कहा कि कुछ समस्याएं थीं, उनके सामने जिस वजह से वह अपनी पढ़ाई तब नहीं कर पाए थे. उन्होंने कहा कि पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती है. अगर मन में दृढ इच्छा हो तो कोई भी मंजिल हासिल की जा सकती है. हालांकि प्रभुदयाल ने बारहवीं में कितने नंबर मिले यह बताने से इंकार करते हुए कहा कि वह पास हो गए हैं.