बलिया/लखनऊ: एग्जाम से पहले ही प्रश्न पत्र और सॉल्व पेपर वायरल होने के कारण उत्तरप्रदेश के 24 जिलों में यूपी बोर्ड इंटर की अंग्रेजी विषय की परीक्षा निरस्त कर दी गई है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय ने परीक्षा के निरस्त होने की जानकारी दी है. उन्होंने अपने आदेश में बताया है कि इन 24 जनपदों को छोड़कर बाकी जगह पर परीक्षा यथावत आयोजित की जाएगी. परीक्षा रद्द होने के बाद अगली तारीख की घोषणा नहीं की गई है. शासन के आदेश पर बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजेश कुमार मिश्रा को निलंबित किया गया है.इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
अब इस पूरे मामले की जांच सरकार ने यूपी एसटीएफ को सौंप दी है. आदेश मिलते ही एसटीएफ ने जांच भी शुरू कर दी है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने बलिया के DIOS बृजेश मिश्रा को हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने और 17 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी के खिलाफ बलिया कोतवाली नगरा सिकंदरपुर में धारा 420,66 BIT ACT के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि शासन द्वारा 24 जिलों में बुधवार को होने वाले अंग्रेजी विषय की परीक्षा पेपर लीक होने के बाद रद्द कर दी गई है. पेपर कैसे लीक हुआ, किस जिले में लीक हुआ, इसकी जांच के लिए सरकार ने एसटीएफ को लगाया है. एसटीएफ और सभी जिलों की पुलिस ने सभी पहलुओं में जांच शुरू कर दी है. प्रशांत कुमार ने बताया है कि जल्द से जल्द पेपर लीक करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उनके खिलाफ रासुका लगाया जाएगा.
यूपी बोर्ड के 12वीं की परीक्षा चल रही है. बुधवार दोपहर 2 बजे अंग्रेजी पेपर का एग्जाम था. मगर उससे पहले बलिया समेत कई जिलों में प्रश्न पत्र लीक हो गया. देखते ही देखते मोबाइल फोन पर पेपर और सॉल्व ऑन्सर वायरल हो गया. बलिया के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने भी सोशल मीडिया में सॉल्व पेपर वायरल होने की पुष्टि की है. अधिकारियों ने बताया कि इस सेट के पेपर को 24 जिलों में बांटा जाना था, इसलिए संबंधित जिलों में ही परीक्षा स्थगित कर दी गई है. प्रदेश के बाकी जिलों में यथावत इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी.