लखनऊ: यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exams 2023) में बाधा डालने वालों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उनकी संपत्ति भी कुर्क होगी. इस साल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 58 लाख 85 हजार 745 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. इसमें हाईस्कूल में 31 लाख 16 हजार 487 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं इंटरमीडिएट में 27 लाख 69 हजार 258 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हुईं. सुबह 8 बजे से पहली परीक्षा हुई. नकल विहीन परीक्षा के लिए लखनऊ से परीक्षा लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके लिए वेबकास्टिंग तकनीक की सहायता ली जा रही है. निरंतर नजर रखने के लिए बकायदा 2 कंट्रोल रूम बनाये गये हैं. सख्त निगरानी के लिए सभी 75 जिलों में भी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कंट्रोल रूम बनाए हैं. इस बार केवल 12 दिनों में हाईस्कूल की परीक्षाएं हो जाएंगी. वहीं केवल 14 दिन में ही इंटरमीडिएट की परीक्षाएं भी समाप्त हो जाएंगी. हाई स्कूल की परीक्षाएं 3 मार्च तक चलेंगी, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 4 मार्च तक होंगी.