दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बड़ा खुलासा: बलिया से लीक हुआ था अंग्रेजी का पेपर, ऐसे दिया था अंजाम

यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट का अंग्रेजी विषय का पेपर बलिया जिले से लीक हुआ था. इस मामले में एसटीएफ ने खुलासा करते हुए बताया है कि पेपर लीक करने में दो स्कूल के मैनेजर, एक टीचर और 3 कर्मचारी शामिल थे.

English paper leaked from Ballia
बलिया से लीक हुआ था अंग्रेजी का पेपर

By

Published : Apr 2, 2022, 8:13 AM IST

लखनऊ:यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट का अंग्रेजी विषय के पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. एसटीएफ की जांच में हाल ही में पता चला कि इंग्लिश का पेपर बलिया से ही लीक हुआ था. पेपर लीक करने में दो स्कूल के मैनेजर, एक टीचर और 3 कर्मचारी शामिल थे और इन्होंने ही टैंपर प्रूफ पैकेट को खोलकर पेपर की फोटो खींचकर लीक की थी. एसटीएफ के मुताबिक पेपर के टैंपर प्रूफ पैकेट पर लगी स्कूल और विषय के नाम की पर्ची को आरोपियों ने बड़ी चालाकी से हटाया था. पेपर निकालने के बाद उसकी फोटो ली गयी और फिर शातिराना ढंग से उसी पैकेट में रख दिया गया था.

30 मार्च को पेपर लीक होने के बाद जिलाधिकारी बलिया ने स्कूलों के सभी टैंपर प्रूफ पैकेट चेक किये थे. जिसमें उन्हें सभी पैकेट सील बंद थे. लेकिन सरकार के निर्देश के बाद जब जांच करने एसटीएफ पहुंची तब परीक्षा केंद्रों पर गया इंग्लिश के पेपर का एक पैकेट खुला मिला. इस लीक मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 10 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें शाहिद अंसारी, अनिल कुमार, आजाद पांडेय, अनूप यादव, आनंद नारायण चौहान, मनीष चौहान, विकास राय, प्रशांत राय व बृजेश चौहान शामिल हैं. इस मामले में अब तक 30 गिरफ्तारियां हुई हैं, जिसमें बलिया की नगरा थाना पुलिस 21 और सिकंदरपुर पुलिस ने 9 आरोपी गिरफ्तार किए हैं.

यह भी पढ़ें-यूपी बोर्ड परीक्षा : अंग्रेजी का पेपर लीक, 24 जिलों में एग्जाम कैंसल, दोषियों पर लगेगा NSA

गौरतलब है कि 30 मार्च को उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक हुआ था. इस कारण यूपी बोर्ड (इंटरमीडिएट) की 24 जिलों में दोपहर 2 बजे से होने वाली अंग्रेजी पेपर की परीक्षा कैंसिल कर दी गई थी. इसके बाद अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने पेपर लीक मामले की जांच के आदेश दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details