दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP Board Result 2021: आज आएंगे 10 वीं-12वीं के रिजल्ट, जानें कब और कैसे देख सकेंगे - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी बोर्ड (UP Board) के 10 वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम आज जारी किए जाएंगे. विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in और www.upresults.nic.in पर रिजल्ट दोपहर 3ः30 बजे से देख सकेंगे.

UP Board Result 2021
UP Board Result 2021

By

Published : Jul 31, 2021, 2:59 AM IST

लखनऊ : यूपी बोर्ड (UP Board) के 56 लाख छात्र-छात्राओं के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई है. 10 वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं के नतीजे आज दोपहर 3:30 बजे जारी किए जाएंगे. माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से इसकी घोषणा कर दी गई है. परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in और www.upresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं.

गौरतलब है कि 2021 शैक्षणिक सत्र में यूपी बोर्ड में 10वीं और 12वीं के करीब 56 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं. बोर्ड ने छात्र छात्राओं के रोल नंबर जारी कर दिए हैं. इन रोल नंबर की मदद से विद्यार्थी शनिवार को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने नतीजे देख सकेंगे.

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर दसवीं और बारवहीं के छात्रों के रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं. रोल नंबर प्राप्त करने के लिए छात्र को अपना इनरोलमेंट नंबर देना होगा. पूर्व में बोर्ड की तरफ से एनरोलमेंट नंबर की मदद से नतीजे देखे जाने की व्यवस्था की गई थी.

बता दें कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की ओर से आईसीएसई और आईएससी के नतीजे जारी किए जा चुके हैं. सीबीएसई 12वीं के नतीजे भी शुक्रवार को जारी किए जा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें-CBSE 12th Result 2021 : एलपीएस की ज्योत्सना ने इतिहास व भूगोल में पाए 100 % अंक, जानिए कैसे बनीं सिटी टॉपर

यह है 12वीं के अंक निर्धारण का फॉर्मूला

  • कक्षा-10 बोर्ड परीक्षा के कुल प्राप्तांक के औसत का 50 प्रतिशत. औसत का आगणन कक्षा-10 के सम्पूर्ण विषयों के कुल प्राप्तांक को कुल विषयों की संख्या अर्थात 6 से विभाजित करके निकाला जाएगा.
  • कक्षा-11 की वार्षिक परीक्षा में संबंधित विषय विशेष के 100 अंक के पूर्णांक का 40 प्रतिशत अंक.
  • कक्षा-12 की प्री-बोर्ड परीक्षा में संबंधित विषय विशेष के 100 अंक के पूर्णांक का 10प्रतिशत अंक.

हाईस्कूल परीक्षाफल तैयार करना का फार्मूला

  • कक्षा 9 के 50% कक्षा 10 प्री-बोर्ड के 50% अंक निर्धारित होगा.
  • हाईस्कूल परीक्षा में 70 अंको की लिखित परीक्षा तथा 30 अंकों की आन्तरिक मूल्यांकन परीक्षा कुल 100 अंको की परीक्षा सम्पादित होती है. वर्ष 2021 की आन्तरिक मूल्यांकन परीक्षा के अंक बोर्ड की वेबसाईट पर अपलोड हैं.
  • कक्षा-9 की वार्षिक परीक्षा के अन्तर्गत संपादित 70 अंकों की लिखित परीक्षा तथा कक्षा-10 की 70 अंक की लिखित प्री-बोर्ड परीक्षा के अंक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड है, जिनके आधार पर वर्ष 2021 की हाईस्कूल परीक्षा के परीक्षार्थियों के अंको का निर्धारण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details