आगराः आगरा के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली भाजपा उम्मीदवार रानी पक्षालिका सिंह उत्तर प्रदेश की सबसे अमीर महिला उम्मीदवारों में (One Of The Richest Women Candidate In UP) शामिल हैं. वह आगरा की बाह विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं.रानी पक्षालिका सिंह ने अपने हलफनामे में कहा है कि उनके और उनके पति राजा अरिदमन सिंह के पास कुल 132 हथियार हैं. पक्षालिका सिंह (Rani Pakshalika Singh) के पास 22 बोर की एनपीबी राइफल (22 Bore NPB Rifle), पिस्टल (Pistol) और डीबीबीएल गन (DBBL Gun) है.
वहीं, 12 बोर की डीबीबीएल गन (12 Bore DBBL gun), एक पिस्टल (Pistol), एक कार्बाइन (Carbine), 34 तलवारें (Swords), 31 खंजर (Daggers) और 61 चाकू (knives) उनके पति के नाम हैं. इस तरह उनके घर में कुल 132 घोषित हथियार हैं, जिनकी कीमत करीब 50 लाख रुपए है. पक्षालिका ने अपने हलफनामे में आगे कहा है कि उनके पास कुल 50,000 रुपए नकद हैं और उनके नाम और पति के नाम पर 21 बैंक खाते हैं, जिसमें नौ खाते उनके हैं, जबकि आठ राजा अरिदामन के पास हैं और चार बैंक खाते परिवार के हैं. पक्षालिका के नौ बैंक खातों में 1.39 करोड़ रुपए और राजा अरिदामन के आठ खातों में 68.51 लाख रुपए जमा हैं. परिवार के खातों में करीब 30 लाख रुपए है.
5 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति
61 वर्षीय रानी पक्षालिका ने व्यापार, कृषि और निवेश से होने वाले लाभ को आय का साधन बताया है. उनके और उनके पति के पास 90 लाख रुपए के जेवर हैं. पक्षालिका की कुल चल संपत्ति 2.23 करोड़ रुपए है, जबकि पति के पास 1.30 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है. पक्षालिका के पास 5 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है और उनके पति के पास 31.17 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है. परिवार के पास 18.27 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है.