लखनऊ :श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर लोग श्रीकृष्ण भक्ति में लीन हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने एक ऐसा पोस्टर जारी किया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बीजेपी के समर्थक और विरोधी आपस में भिड़ गए हैं.
यूपी बीजेपी द्वारा जारी पोस्टर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को श्रीकृष्ण के पिता वासुदेव के रूप में दिखाया गया है. लेकिन यहां बच्चे के रूप में उत्तर प्रदेश की जनता को बताया गया है. योगी आदित्यनाथ टोकरी (यूपी) में बच्चे यानी उत्तर प्रदेश की जनता को रखकर नदी पार कर रहे हैं. यह उसी फोटो का प्रतिरूप है, जो हर किसी के घर में मौजूद रहता है. जिसमें वासुदेव बालरूप श्रीकृष्ण के पैदा होने के बाद उन्हें कंश से बचाते हुए उफनदी नदी को पार करते दिखाए गए हैं.
यूपी बीजेपी द्वारा जारी पोस्टर का साथ कैप्शन है...'कलियुगी राक्षस मचाएं हाहाकार, मुख्यमंत्री योगी बने पालनहार'. पोस्टर में कलियुगी राक्षस यानि कंश के रूप में आतंकवादी, माफिया, गुंडे और जिहादियों को बताया गया है, जो सांप, घड़ियाल और मगरमच्छ के रूप में पानी में हैं और बच्चे (उत्तर प्रदेश) को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं.