दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा विधायक सुरेश श्रीवास्तव की कोरोना संक्रमण से मौत

लखनऊ में पश्चिम क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेश श्रीवास्तव कोरोना से निधन हो गया है. वे संक्रमण की चपेट में आने से अस्पताल में भर्ती थे.

By

Published : Apr 23, 2021, 10:13 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 12:03 AM IST

भाजपा विधायक सुरेश श्रीवास्तव की कोरोना संक्रमण से मौत
भाजपा विधायक सुरेश श्रीवास्तव की कोरोना संक्रमण से मौत

लखनऊ :लखनऊ में पश्चिम क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेश श्रीवास्तव कोरोना से निधन हो गया है. वे संक्रमण की चपेट में आने से अस्पताल में भर्ती थे. कोरोना से अब तक उत्तर प्रदेश के दो भाजपा विधायकों का निधन हो चुका है. इससे पूर्व औरैया सदर से भाजपा विधायक रमेश दिवाकर का भी कोरोना से ही निधन हुआ था.

श्रीवास्तव के निधन पर लखनऊ के सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट के जरिये अपनी संवेदना प्रकट की. सिंह ने कहा 'लखनऊ शहर के विधायक एवं उत्‍तर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश श्रीवास्तव के निधन का समाचार बहुत पीड़ादायक है. जनप्रतिनिधि के रूप में उनकी सादगी, सरलता और उनकी कर्मठता अपने आप में एक मिसाल थी. उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.

भाजपा विधायक सुरेश श्रीवास्तव की कोरोना संक्रमण से मौत

विधायक श्रीवास्तव कोरोना संक्रमित होने के बाद 7 दिन से अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे. वह पश्चिम क्षेत्र से लगातार पांच बार से विधायक थे.

उल्लेखनीय है कि 1996 के विधानसभा मध्यावधि चुनाव में सुरेश कुमार श्रीवास्तव पहली बार विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए. इसके बाद 2002 में चौदहवीं विधानसभा और 2017 में लखनऊ पश्चिम से तीसरी बार विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए.

Last Updated : Apr 24, 2021, 12:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details