बलिया :यूपी के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को भैंस बताकर विवाद खड़ा कर दिया है. अपने आवास पर मीडिया को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि हमने सुभासपा नेता की आदत और रवैये को बदलने की कोशिश की लेकिन दुर्भाग्य से वह फिर से भैंस की तरह गंदगी में चला गया.
वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भी पलटवार किया है. राजभर ने ट्वीट किया कि भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह पिछड़े, दलित, शोषित और वंचित समाज को भैंसा कह रहे हैं. समाज के लोगों सुनो यह तुम्हें क्या कह रहे हैं, चुनाव आ रहे हैं, इन्हें बता देना कौन क्या है? BJP- RSS की नजर में पिछड़े, दलित, शोषित और वंचित समाज भैंसा हैं तो इनके बीच मे वोट मांगने मत जाना.
दरअसल, बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने 2022 के राज्य विधानसभा चुनावों में सुभासपा और समाजवादी पार्टी के बीच प्रस्तावित गठबंधन पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि अखिलेश औरंगजेब संस्कृति का एक उदाहरण हैं. वह ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने सत्ता हथियाने के लिए अपने पिता को हटा दिया और अब योगी आदित्यनाथ से बेहतर होने का दावा करते हैं.