लखनऊ :उत्तर प्रदेश बीस लाख से अधिक कोविड वैक्सीन लगाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. सभी जिलों में 60 साल से ऊपर के और 45 वर्ष से 59 वर्ष के बीमार व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया.
शनिवार को 346 कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए, जिसमें शाम तक 22,984 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है.
प्रदेश में 14,85,447 लोगों को टीके का पहला डोज और 5,29,142 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया है. अभी तक कुल 20,14,589 डोज लगाए गए हैं.