दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP ATS की वाराणसी यूनिट ने बलिया से दो रोहिंग्या को किया गिरफ्तार - बलिया से दो रोहिंग्या गिरफ्तार

यूपी एटीएस की वाराणसी यूनिट ने दो रोहिंग्यों को बलिया से गिरफ्तार किया. ये लोग बलिया के स्थानीय सहयोगियों की मदद से अपना नाम बदलकर अवैध तरीके से भारतीय पासपोर्ट बनवा लिया था.

UP ATS
UP ATS

By

Published : Mar 15, 2023, 7:05 AM IST

वाराणसी: अवैध रूप से म्यांमार एवं बांग्लादेश से भारत लाकर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर रोहिंग्याओं को भारतीय प्रतिरूपित कर मानव तस्करी के माध्यम से विदेश भेजने एवं भारत में घुसपैठ कराने वाले गिरोह के दो रोहिंग्यो को बलिया से UP ATS की वाराणसी यूनिट ने गिरफ्तार किया. वहीं, यूपी एटीएस ने जारी प्रेस नोट में बताया कि गिरफ्तार मो. अरमान उर्फ अबु तल्हा जो मूल रूप से म्यांमार का रहने वाला है. बलिया के स्थानीय सहयोगियों की मदद से अपना नाम परिवर्तित कर अवैध तरीके से भारतीय दस्तावेज बनवाकर भारतीय पासपोर्ट बनवा लिया था. वर्ष 2015 में अवैध तरीके से भारतीय पासपोर्ट प्राप्त कर अरब देशों में जाकर पिछले सात सालों से नौकरी कर रहा था.

पिछले वर्ष अक्टूबर में सऊदी अरब से आकर अरब देशों से अर्जित धन से प. बंगाल में अपनी पहचान छिपाकर अवैध तरीके से प्राप्त भारतीय दस्तावेजों के आधार पर जमीन खरीदी और मकान बनाकर रह रहा था. वह बीच-बीच में जब भी भारत आता था, बलिया के सहयोगियों से मिलता था. मो. अरमान अपने सहयोगियों के माध्यम से भारत-बांग्लादेश एवं भारत-म्यामार अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पार कराए गए रोहिंग्याओं को भारत में छिपने में और अपने भारतीय सहयोगियों की मदद से अवैध तरीके से भारतीय दस्तावेज बनवाने में मदद भी करता था.

शातिर मो. अरमान ने मंगलवार को अपने सहयोगियों द्वारा अवैध तरीके से बॉर्डर पार कराए गए रोहिंग्या अब्दुल अमीन का भारतीय दस्तावेज बनवाने की कोशिश में बलिया आया था. वहीं, यूपीएटीएस की वाराणसी यूनिट की इस गिरोह पर काफी दिनों से नजर थी. बलिया के कोतवाली थाना क्षेत्र से यूपी एटीएस की वाराणसी यूनिट ने मो. अरमान उर्फ अबु तलहा और उसके साथ आए अन्य रोहिंग्या अब्दुल अमीन को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.

मो. अरमान के पास से अवैध तरीके से बनवाए गए भारतीय दस्तावेज, एक अन्य रोहिंग्या का भारतीय पासपोर्ट एवं आधार कार्ड, विदेशी करेंसी, सऊदी का मोबाइल सिम और आईफोन मोबाइल भारतीय सिम लगा हुआ बरामद किया गया. अवैध तरीके से मो. अरमान एवं उसके सहयोगियों द्वारा भारत-बांगलादेश अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पार कर अवैध तरीके से भारतीय प्रतिरूपित किए जाने के लिए लाए जा रहे अब्दुल अमीन के पास से यूएनएचसीआर द्वारा रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए जारी किए जाने वाला यूएनएचसीआर कार्ड बरामद किया गया. रोहिंग्या गिरोह के अन्य सदस्यों और मददगारों पर भी यूपीएटीएस की निगाह है.

यह भी पढ़ें:Umesh Pal murder case: सिम कार्ड के सहारे शूटरों को तलाशने में जुटी एसटीएफ और पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details