दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी के रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी की जांच करेगी ATS - up ats to probe threat-to-blow-up-railway-stations including lucknow and varansi

वाराणसी, हापुड़, लखनऊ सहित 46 रेलवे स्टेशनों को लश्कर-ए-तैयबा की तरफ से उड़ाने की धमकी मामले की जांच एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड एटीएस करेगी. एटीएस इस पूरे मामले की जांच करेगी कि लश्कर-ए-तैयबा के नाम से आए धमकी भरे पत्र को किसने भेजा है, इसके पीछे की क्या सच्चाई है.

एटीएस वाराणसी सहित 46 रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी की करेगी जांच
एटीएस वाराणसी सहित 46 रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी की करेगी जांच

By

Published : Nov 1, 2021, 6:54 PM IST

लखनऊ: वाराणसी, हापुड़, लखनऊ सहित 46 रेलवे स्टेशनों को लश्कर-ए-तैयबा की तरफ से उड़ाने की धमकी मामले की जांच एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड एटीएस करेगी. एटीएस इस पूरे मामले की जांच करेगी कि लश्कर-ए-तैयबा के नाम से आए धमकी भरे पत्र को किसने भेजा है, इसके पीछे की क्या सच्चाई है. एटीएस तमाम पहलुओं पर नजर बनाते हुए इस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल करेगी. एटीएस के आईजी जीके गोस्वामी ने जांच किए जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि धमकी भरा पत्र कहां से आया है? किसने भेजा है? इसकी जांच की जाएगी, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने लखनऊ और वाराणसी समेत प्रदेश के 46 स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी है. लश्कर-ए-तैयबा के एरिया कमांडर की ओर से पत्र भेजकर ये धमकी दी गई है. इस धमकी के बाद रेल महकमा अलर्ट पर है. लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ ने निगरानी बढ़ा दी गई है. हालांकि रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि ऐसी धमकी कोई पहली बार नहीं मिली है. पहले भी स्टेशनों को उड़ाने की धमकी मिलती रही है.

हालांकि धमकी को गंभीरता से जरूर लिया जा रहा है. इसको देखते हुए जीआरपी और आरपीएफ के जवान हर मौर्चे पर मुस्तैद हैं. लश्कर-ए-तैयबा ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर समेत 46 रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी है. आतंकी संगठन की धमकी का अलर्ट खुफिया विभाग से मिलने के बाद रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

जीआरपी और आरपीएफ के जवानों को सीनियर अधिकारियों की तरफ से हिदायत दी गई है कि स्टेशनों पर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर शक होने पर तलाशी लें. इसकी सूचना फौरन कंट्रोल रूम को दें. किसी भी तरह की कोई कोताही न बरतें. जीआरपी और आरपीएफ के जवानों के साथ ही अधिकारी भी पूरी तरह से सक्रियता बरत रहे हैं. सिर्फ स्टेशन पर ही नहीं आउटर पर भी जवानों को गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़े- गोरखपुर से पूर्वांचल को साध गईं प्रियंका, कहा-बनवाएंगी गुरु मत्स्येंद्रनाथ के नाम से विश्वविद्यालय

धमकी मिलने के बाद अब स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के साथ ही यहां से रवाना होने वाली ट्रेनों में भी सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया है. खासकर जो ट्रेनें रात में संचालित होती हैं, उन पर विशेष नजर रखी जा रही है. दीपावली के मौके पर यात्रियों की भीड़ भी ट्रेनों में काफी है. ऐसे में और भी सक्रियता बरती जाएगी. सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से सभी संबंधित 46 रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. सभी रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है और जांच एजेंसियां इस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details