गोरखपुर/मुंबई:उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर के बाहर पुलिस के जवानों पर हमला मामले में यूपी एटीएस का एक दस्ता मुंबई पहुंचा. इस मामले का आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के तार अंसार गजवातुल हिंद से जुड़े होने का शक है. फिलहाल यूपी एटीएस की टीम इसकी गहन जांच शुरू कर दी है.
पुलिस आरोपी मुर्तजा की मदद करने वाले लोगों की तलाश में धर पकड़ के लिए दबिश दे रही है. वहीं, पुलिस सूत्रों के अनुसार महराजगंज से अपनी बाइक पर बैठा कर गोरखनाथ मंदिर के पास छोड़ने वाले दो आरोपयों को महराजगंज से एटीएस ने उठाया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. जांच में सामने आया है कि हमलावर मुर्तजा जाकिर नाईक का फॉलोवर था. आरोपी मुर्तजा ने जिस हथियार से हमला किया था उसे नेपाल से खरीदा गया था. अब पुलिस को उसके आतंकी संगठन से जुड़े होने का शक है. यूपी के गृह विभाग ने पहले ही कहा था कि इस हमले के पीछे एक गंभीर साजिश है.
गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों के ऊपर हुए हमले को सरकार आतंकी साजिश बता रही है. घटना की गंभीरता देखते हुए जांच यूपी एटीएस व एसटीएफ को सौंप दी गई है. एडीजी ATS नवीन अरोड़ा व ADG STF अमिताभ यश गोरखपुर में कैम्प कर रहे हैं. इस दौरान जांच में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. सूत्रों के मुताबिक, हमलावर मुर्तजा के पास से बरामद हुए लैपटॉप में ATS को कई वीडियो मिले हैं. मुर्तजा जाकिर नाइक के वीडियो देखा करता था. लैपटॉप में जाकिर नाइक के कई तक़रीर के वीडियो मिले हैं. यही नही मुर्तजा के घर से एक पेन ड्राइव भी बरामद हुई थी. पेन ड्राइव में दर्जनों भड़काऊ वीडियो मिले हैं.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर के बाहर पुलिस के जवानों पर किया गया हमला एक गंभीर साजिश का हिस्सा है और उपलब्ध तथ्यों के आधार पर कहा जा सकता है कि यह आतंकी घटना है. इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. लखनऊ में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि हमलावर व्यक्ति आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए बदनीयती से मंदिर परिसर में घुसने का प्रयास कर रहा था, जिसे पीएसी एवं पुलिस के जवानों ने नाकाम कर दिया. अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में हमलावर ने पीएसी के दो जवानों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना की विवेचना उप्र एटीएस को सौंपे जाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि उप्र एटीएस व उप्र एसटीएफ दोनों एजेंसियों को घटना का खुलासा करने के लिए संयुक्त रूप से कार्य करने का भी निर्देश दिया गया है तथा दोनों एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी गोरखपुर पहुंच चुके हैं.
अवस्थी ने बताया कि हमले को नाकाम करने वाले पीएसी के जवानों गोपाल गौड़ व अनिल पासवान तथा नागरिक पुलिस के जवान अनुराग राजपूत को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच लाख रुपये इनाम के रूप में दिए जाने की घोषणा की है. अवस्थी ने कहा कि आरोपी के लैपटॉप और मोबाइल की गंभीरता से जांच की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि वह किन लोगों से जुड़ा रहा है. अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि रविवार शाम मंदिर के द्वार संख्या-1 पर आरोपी द्वारा किए गए हमले में दो जवानों को गंभीर चोटें आयी हैं.
उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद हुईं हैं, जिसको देखकर लगता है कि यह एक गंभीर साजिश का हिस्सा था. कुमार ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस व अपर पुलिस महानिदेशक एसटीएफ गोरखपुर घटनास्थल पर रवाना हो गये हैं और जांच आरंभ कर दी गई है. कुमार ने कहा कि आरोपी के पास से जो दस्तावेज बरामद हुए हैं, वे काफी सनसनीखेज हैं. उन्होंने कहा कि जांच अभी शुरुआती चरण में है. कुमार ने कहा कि एक मामला पुलिस पर हमले के संबंध में गोरखनाथ पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है, जबकि धारदार हथियार के इस्तेमाल के संबंध में एक और मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने कहा कि अगर आरोपी मंदिर में प्रवेश करने में कामयाब हो जाता तो भक्तों को नुकसान होता और स्थिति अनियंत्रित हो जाती. अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान मुर्तजा अब्बासी के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने रविवार को 'अल्लाहु अकबर' का नारा लगाकर जबरन मंदिर परिसर में घुसने की कोशिश की. वहीं, गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने सोमवार को कहा, 'रविवार शाम को एक हमलावर ने गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने का प्रयास किया और मंदिर में तैनात पुलिस ने सतर्कता से हमले को रोक दिया, जिसमें दो पुलिस आरक्षी और हमलावर घायल हो गए और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.'
टाडा ने बताया कि हमलावर के खिलाफ धारा 307 (हत्या का प्रयास) समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि हमलावर को रिमांड पर लिया जाएगा और पांच टीम द्वारा उससे पूछताछ की जाएगी. एसएसपी ने बताया कि हमलावर से प्राप्त जानकारी की पुष्टि के लिए कई पुलिस टीम को अन्य जिलों में भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि आरोपी के कब्जे से बरामद सामान, उसके परिवार, रिश्तेदारों और पृष्ठभूमि की भी जांच की जा रही है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.