लखनऊ : उत्तर प्रदेश (यूपी) में धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी मौलानाओं को रिमांड पर लेकर एटीएस की टीम ने फिर पूछताछ शुरू कर दी है. इस मामले में रोज नए खुलासे और सबूत सामने आ रहे हैं.
बुधवार को उमर गौतम और जहांगीर ने ATS की पूछताछ में ऐसे कई राज कुबूले हैं. ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक, पूछताछ में पता चला कि दवाह के नाम से कट्टरपंथी और कट्टरपंथी संगठनों द्वारा धर्म परिवर्तन जैसी गतिविधियां चलाई जा रही हैं, जिसे साइलेंट जिहाद का नाम दिया गया है.
ADG का कहना है कि, ISI लखनऊ व दिल्ली के गैर सरकारी संगठनों को फंडिंग करता था. इसमें लखनऊ में मलिहाबाद का अल हसन एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन भी शामिल है. इसके पुख्ता प्रमाण भी मिले हैं. आरोपी उमर गौतम फाउंडेशन का वाइस प्रेसिडेंट है. उमर एक अन्य संस्था का भी पदाधिकारी है. अब ATS ने अल हसन एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउंडेशन के सातों मेंबर की पड़ताल शुरू कर दी है.
एडीजी के मुताबिक दसवीं तक सीबीएसई बोर्ड के इस स्कूल में 500 बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का भी दावा किया जाता है. 9000 स्क्वायर मीटर में यह स्कूल का बनाया गया है. इकबाल अहमद नदवी संस्था का अध्यक्ष, उमर गौतम उपाध्यक्ष, सचिव नजीबुल हसन और अब्दुल हाई, मुहीब-ए-आलम, आमना रिजवान और मुशीर अहमद सदस्य हैं.
इसे भी पढ़ें- धर्म परिवर्तन की मुहिम के अहम किरदार मौलाना उमर गौतम का वीडियो वायरल, सुनिए क्या कहा
यूपी एटीएस के राडार पर सात मेंबर
इस फाउंडेशन के सात सदस्य यूपी एटीएस के राडार पर हैं. लखनऊ के साथ हरदोई के रसूलपुर इलाके में भी संस्था गर्ल्स स्कूल संचालित कर रही है. यूपी एटीएस इस स्कूल की भी डिटेल खंगाल रही है. उमर गौतम का दिल्ली के ग्लोबल पीस सेंटर के साथ घनिष्ठ संबंध हैं, जिसे मौलाना कलीम सिद्दीकी द्वारा संचालित किया जाता है. वह विशेष रूप से मेवात क्षेत्र में धर्मांतरण गतिविधियों में शामिल है.
देश में चलाए जा रहे 60 से ज्यादा दवाह संस्थान
ATS सूत्रों की मानें तो देशभर में 60 से अधिक इस्लामिक दवाह सेंटर (IDC) चलाए जा रहे हैं. इनके मेन टारगेट पर यूपी, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र हैं. दवाह के नाम से कट्टरपंथी और कट्टरपंथी संगठनों द्वारा धर्म परिवर्तन जैसी गतिविधियां चलाई जा रही हैं, जिसे साइलेंट जिहाद का नाम दिया गया है. उमर गौतम का दिल्ली के ग्लोबल पीस सेंटर के साथ घनिष्ठ संबंध हैं, जिसे मौलाना कलीम सिद्दीकी द्वारा संचालित किया जाता है. वह विशेष रूप से मेवात क्षेत्र में धर्मांतरण गतिविधियों में शामिल है.