मुजफ्फरपुर:बहुचर्चित धर्मांतरण (Religious conversion) मामले में उत्तर प्रदेश के आतंकवाद विरोधी दस्ते (UP ATS) ने मुजफ्फरपुर में छापेमारी करने के बाद भले ही लौट गई है, लेकिन एटीएस की टीम ने जाते-जाते मुजफ्फरपुर के मूक बधिर शिक्षक रागिब को नोटिस थमा दिया है.
मूक बधिर शिक्षक को थमाया नोटिस
अब मुजफ्फरपुर के इस शिक्षक को अगले तीन दिनों के अंदर लखनऊ में एटीएस मुख्यालय पहुंचकर जांच टीम के समक्ष अपना बयान दर्ज कराना होगा. आरोपी शिक्षक रागिब को ये नोटिस उत्तर प्रदेश एटीएस की गोरखपुर इकाई के प्रमुख ने जारी किया है. एटीएस के इस पैंतरे से अब शिक्षक रागिब की मुश्किलें बढ़ गई हैं. एटीएस की इस नोटिस में साफ-साफ यूपी के धर्मांतरण मामले का जिक्र है. जिसके सिलसिले में अब मुजफ्फरपुर के शिक्षक का बयान दर्ज होगा.
धर्मांतरण मामले में ATS ने की थी पूछताछ
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम ने मुजफ्फरपुर में कैंप कर शनिवार को हथौड़ी गांव में छापेमारी की थी. जहां पुलिस के वरीय अधिकारी की मौजूदगी में एक मूक बाधिर शिक्षक से कानपुर के एक स्कूल में हुए धर्मांतरण के सिलसिले में पूछताछ हुई.