लखनऊ : यूपी आतंकी विरोधी दस्ता (UP Anti Terrorist Squad- ATS) टीम द्वारा रविवार को गिरफ्तार किए गए दो आतंकी मसीरुद्दीन और मिनहाज (minhaj) से पूछताछ की है. एटीएस की पूछताछ (ATS inquiry) में कई अहम खुलासे हुए हैं. इन खुलासों में यह बात सामने आई है कि मिनहाज पहले इंटीग्रल यूनिवर्सिटी (Integral University) में लैब असिस्टेंट (lab assistant) का काम करता था, लेकिन साल 2016 में उसके द्वारा इंटीग्रल से नौकरी छोड़ने के बाद खदरा इलाके में एक बैटरी की एजेंसी ले ली गई थी. इसके बाद ही उसकी मुलाकात खदरा में अपने परिवार के साथ रहकर ई-रिक्शा चलाने वाले मसीरुद्दीन से हुई थी.
एटीएस के मुताबिक, मिनहाज और मसीरुद्दीन से हुई पूछताछ (Minhaj and Masiruddin were interrogated) में यह मालूम चला है कि, मसीरुद्दीन की मुलाकात मिनहाज से तब हुई थी जब वह ई-रिक्शा चलाता था. मसीरुद्दीन ई-रिक्शा की बैटरी बदलवाने के लिए खदरा में मिनहाज की दुकान पर गया था. अक्सर उस दुकान पर उसका आना जाना लगा रहा. इसी बीच घनिष्ट मित्रता होने के बाद मसीरुद्दीन ने अपने परिवार के बारे में मिनहाज को बताया और अपनी परेशानी भी बताई थी. मसीरुद्दीन ने मिनहाज से कहा था कि ई-रिक्शा की कमाई में पूरे परिवार का खर्चा नहीं चल पाता है. तभी मिनहाज ने उससे कहा कि वह अपने ई-रिक्शा को बेचकर उसके साथ उसकी दुकान पर काम करें.
पढ़ें-नार्को-आतंकवाद का खतरा भारत के लिए चिंता का विषय : शाह