नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः कथित प्यार पाने के लिए सरहद लांघ कर भारत पहुंची पाकिस्तान की सीमा गुलाम हैदर की मुश्किलें बढ़गई है. सीमा और उसके प्रेमी सचिन से यूपी ATS ने पूछताछ शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि एटीएस ने सोमवार को रबूपुरा से सीमा, प्रेमी सचिन मीणा और सचिन के पिता नेत्रपाल को पूछताछ के लिए नोएडा अपने साथ ले गई है. वहां तीनों से कड़ी पूछताछ की जा रही है.
सूत्रों के अनुसार, ATS (Anti Terrorist Squad) उसके बयानों, रहने और बोलचाल के ढंग का 10 दिनों से कड़ा विश्लेषण कर रही थी. असल में वो कौन है? पाकिस्तान में क्या करती थी? भारत कैसे आई? यहां आने में किसने मदद की? इन बिंदुओं पर पूछताछ की जाएगी. जरूरत पड़ने पर उसे लखनऊ मुख्यालय भी लाया जा सकता है. वहीं, यूपी ATS के पूछताछ की खबर पर नोएडा पुलिस चुप्पी साधे हुए है.पुलिस के आला अधिकारी से लेकर कोतवाल तक इस मामले में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.
13 मई को नेपाल के रास्ते आई थी भारतः पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा अवैध रूप से 13 मई को नेपाल के रास्ते भारत पहुंची. इसके बाद वह रबूपुरा में सचिन के घर जाकर रहने लगी. अपने साथ चार बच्चों को भी लेकर आई है. रबूपुरा में लगभग डेढ़ महीने तक सचिन ने उसको और उसके चार बच्चों को किराए के मकान में रखा. इस बीच पुलिस को सूचना मिल गई. तलाश शुरू हुई तो वह अपने बच्चों और सचिन के साथ वहां से फरार हो गई. बाद में नोएडा पुलिस ने उसको, उसके प्रेमी और प्रेमी के पिता नेत्रपाल को हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया. अभी जमानत मिलने के बाद रबूपुरा में सचिन के घर में रह रही है.
ATS की पूछताछ में हो सकते हैं ये सवाल
- पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल पहुंचने के दौरान किसने सीमा की मदद की?
- नेपाल से अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर सीमा ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पहुंची. इस दौरान उसने किन-किन मोबाइल फोनों का यूज किया?
- बाद में किन-किन लोगों के पास कॉल की गई?
- सीमा और उसका परिवार पाकिस्तान में क्या करता था?
- क्या सीमा का भाई पाकिस्तानी सेना में है या नहीं है?
मीडिया में छा गई सीमाः जेल से रिहा होने के बाद सीमा रबूपुरा में सचिन के घर पहुंची और लगातार तभी से मीडिया में उसके बयान सामने आने लगे. उसके बातचीत करने का तरीका एजेंसी को खटक रहा है. यूपी ATS उसके सभी बयानों पर नजर बनाए हुए थी. साथ ही उसके बोलचाल हिंदी बोलने के तरीके और यहां पर हिंदू रीति रिवाज में घुल मिल जाने पर नजर बनाए हुए थी. सीमा गुलाम हैदर पांचवीं तक पढ़ी है, लेकिन उसके बोलचाल के ढंग कुछ और इशारा कर रहे हैं. और उसके पास से फर्जी आधार कार्ड मिलने के बाद संदेह और गहरा हो गया है.