नई दिल्ली/नोएडा: पाकिस्तान से कई सीमाओं को पार कर नोएडा पहुंची सीमा की मुश्किलें बढ़ने वाली है. सूत्रों का कहना है कि आने वाले समय में सीमा की गिरफ्तारी हो सकती है. वर्तमान में तमाम जांच एजेंसियों सीमा हैदर से पूछताछ कर रही है. इसी कड़ी में अब 2 दिनों से यूपी एटीएस लगातार सीमा, सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल से पूछताछ कर रही थी. मंगलवार सुबह करीब 9 बजे सभी को ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा से एटीएस द्वारा नोएडा के सेक्टर 58 ऑफिस लाया गया. यहां सीमा से करीब 10 घंटे पूछताछ की गई.
सीमा हैदर से हुई 10 घंटे पूछताछ:पूछताछ में सीमा को ग्रेटर नोएडा तक आने में किन-किन लोगों ने मदद की, इस पर विशेष फोकस किया गया. वहीं सूत्रों के मुताबिक फोन के डाटा रिकवरी के दौरान सीमा के मोबाइल से पाकिस्तान रहने के दौरान के दो वीडियो मिले हैं. एक नेपाल आने के दौरान का भी वीडियो मिला है. सूत्रों का कहना है कि भारत आने के पहले सीमा ने 70 हजार रुपए का मोबाइल ईएमआई पर खरीदा था, जिसका बिल उसके पास से मिला है.