दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Seema-Sachin Love Story: सीमा हैदर से ATS ने की 10 घंटे तक पूछताछ, हो सकती है गिरफ्तार! - सीमा हैदर से पूछताछ

पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर पर भारत में जासूसी करने के शक के आधार पर केंद्रीय जांच एजेंसियां जांच कर रही है. इसी कड़ी में यूपी एटीएस ने सीमा हैदर से करीब 10 घंटे पूछताछ की है.

d
d

By

Published : Jul 18, 2023, 9:24 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: पाकिस्तान से कई सीमाओं को पार कर नोएडा पहुंची सीमा की मुश्किलें बढ़ने वाली है. सूत्रों का कहना है कि आने वाले समय में सीमा की गिरफ्तारी हो सकती है. वर्तमान में तमाम जांच एजेंसियों सीमा हैदर से पूछताछ कर रही है. इसी कड़ी में अब 2 दिनों से यूपी एटीएस लगातार सीमा, सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल से पूछताछ कर रही थी. मंगलवार सुबह करीब 9 बजे सभी को ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा से एटीएस द्वारा नोएडा के सेक्टर 58 ऑफिस लाया गया. यहां सीमा से करीब 10 घंटे पूछताछ की गई.

सीमा हैदर से हुई 10 घंटे पूछताछ:पूछताछ में सीमा को ग्रेटर नोएडा तक आने में किन-किन लोगों ने मदद की, इस पर विशेष फोकस किया गया. वहीं सूत्रों के मुताबिक फोन के डाटा रिकवरी के दौरान सीमा के मोबाइल से पाकिस्तान रहने के दौरान के दो वीडियो मिले हैं. एक नेपाल आने के दौरान का भी वीडियो मिला है. सूत्रों का कहना है कि भारत आने के पहले सीमा ने 70 हजार रुपए का मोबाइल ईएमआई पर खरीदा था, जिसका बिल उसके पास से मिला है.

यूपी एटीएस की जांच: सूत्रों के अनुसार, यूपी एटीएस ने पहले सामूहिक रूप से पूछताछ की. फिर सभी को बारी-बारी अलग-अलग कमरों में बैठाकर पूछताछ की. सीमा, सचिन और नेत्रपाल से पूछताछ के साथ ही एटीएस ने बच्चों से भी जानकारी लेने का प्रयास किया है. सीमा के पास से मिले अलग-अलग दस्तावेजों को भी लेकर पूछताछ की गई. उम्मीद जताई जा रही है कि एटीएस के लोग एक बार फिर सभी को पूछताछ के लिए बुला सकते हैं. वहीं सूत्र यह भी बता रहे हैं कि सीमा हैदर की आने वाले समय में गिरफ्तारी हो सकती है. पूछताछ में उसके द्वारा सवालों का घुमा फिरा कर जवाब दिया गया है.

ये भी पढ़ें:Seema-Sachin Love Story: पाकिस्तान महिला सीमा हैदर और प्रेमी सचिन मीणा से यूपी ATS की पूछताछ, प्यार है या साजिश?

ये भी पढ़ें:Seema-Sachin Love Story: सीमा और सचिन से यूपी एटीएस की पूछताछ दूसरे दिन भी जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details