दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ATS Action : दो हजार रुपये में ISI को खुफिया जानकारी बेचने वाला सेना का संविदा कर्मचारी गिरफ्तार - सेना की खुफिया जानकारी

उत्तर प्रदेश एटीएस (UP ATS) टीम ने भारतीय सेना की महत्वपूर्ण जानकारियां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (ISI) के एजेंटों को भेजने के एक युवक को गिरफ्तार किया है. शैलेश उर्फ शैलेंद्र नामक यह युवक अरुणालचल प्रदेश में संविदा के पद पर कार्यरत था.

म

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 26, 2023, 3:09 PM IST

लखनऊ :भारतीय सेना में संविदा पर पोर्टर की नौकरी कर चुके शैलेश उर्फ शैलेंद्र नाम के आईएसआई एजेंट को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है. खुद को आर्मी मैन बताने वाला शैलेश अरुणालचल प्रदेश में संविदा के पद पर तैनात था और यहीं रह कर उसने कई खुफिया जानकारियां जुटाई थीं. इसके बाद पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट के संपर्क में आकर वह कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कर रहा था. शैलेश को प्रत्येक जानकारी साझा करने के एवज में आईएसआई दो हजार रुपये भेजती थी.

ISI को सेना की खुफिया जानकारी बेचने वाला सेना का संविदा कर्मचारी गिरफ्तार.



यूपी एटीएस चीफ मोहित अग्रवाल ने बताया कि बीते दिनों गोंडा और मुंबई से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने वाले कई एजेंट्स को गिरफ्तार किया गया था. उसी के बाद से ही एटीएस जांच कर रही थी. इस दौरान कासगंज के रहने वाले शैलेश के बारे में पता चला कि वह पाकिस्तान को कई खुफिया जानकारियां मुहैया करा रहा है. शैलेश ने व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को सेना से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की हैं. शैलेश को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

ISI को सेना की खुफिया जानकारी बेचने वाला सेना का संविदा कर्मचारी गिरफ्तार.

यह भी पढ़ें : सेना से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था सूरत से पकड़ गया एजेंट


पूछताछ में सामने आया है कि शैलेश ने लगभग 9 महीन से भारतीय सेना में अरुणाचल प्रदेश में अस्थाई सपोर्टर के रूप में काम किया था. यहां रह कर शैलेश ने भारतीय सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकरियां इकट्ठा की थीं. एडीजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि शैलेश भारतीय सेना में किसी पद पर नहीं है. बावजूद इसके वह सोशल मीडिया प्रोफाइल में स्वयं को भारतीय सेना में कार्यरत होना बताया है. इतना ही नहीं प्रोफाइल फोटो में शैलेश ने भारतीय सेना की यूनीफॉर्म में अपनी फोटो लगा रखी थी.



अश्लील बात कर फंसाया फिर इकट्ठा की सैन्य इलाकों की जानकारी :एटीएस एडीजी ने बताया कि शैलेश फेसबुक के माध्यम से ही हरलीन कौर नाम की आईडी के संपर्क में आया. जिससे इसकी मैसेंजर में बात होने लगी. शैलेश हरलीन कौर के अलावा ISI हैंडलर प्रीति से भी व्हाट्सएप पर ऑडियो कॉल के माध्यम से बात करता था. शैलेश ने प्रीति को बताया था कि वह भारतीय सेना में तैनात है. धीरे धीरे प्रीति शैलेश के साथ अश्लील बातें कर उसे अपने जाल में फंसाने लगी और फिर एक दिन प्रीति ने शैलेश को बताया कि वह आईएसआई के लिए काम करती है. अगर शैलेश उसका साथ देता है तो इसके बदले उसे बहुत पैसा दिया जाएगा.









यह भी पढ़ें : पाकिस्तान दूतावास में तैनात कर्मचारियों को स्पेशल सेल ने जासूसी करते हुए पकड़ा

Seema Sachin Love Story: सीमा हैदर ने धूमधाम से मनाई हरियाली तीज, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details