लखनऊः उत्तर प्रदेश में जाली नोटों की सप्लाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यूपी एटीएस ने पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम आलमगीर शेख उर्फ लल्टू शेख है, जो वैष्णव नगर मालदा पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. इसकी लंबे समय से यूपी एटीएस को उसकी तलाश थी. आलमगीर पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. यूपी एटीएस ने शुक्रवार को आरोपी आलमगीर शेख को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायालय के सामने पेश किया गया है.
यूपी एटीएस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया आरोपी आलमगीर शेख पाकिस्तान में छपने वाली अवैध भारतीय करेंसी को बंगाल के रास्ते उत्तर प्रदेश में लाता था. इसके बाद यहां पर जाली करेंसी की सप्लाई की जाती थी. यह बड़े ही शातिर तरीके से भारतीय नोटों की तरह दिखने वाली जाली करेंसी पर वाटर मार्क और आरबीआई की पट्टी लगाकर सप्लाई करता था. पाकिस्तान में छपने वाली इस अवैध करेंसी को बांग्लादेश के रास्ते पश्चिम बंगाल में लाया जाता था. जिसके बाद इस करेंसी को उत्तर प्रदेश सहित भारत के अन्य राज्यों में सप्लाई किया जाता था. इस कार्य को करने में आलम महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता था.
पिछले दिनों यूपी एटीएस ने जाली नोटों की सप्लाई करने वाले एक आरोपी दीपक मंडल को मालदा पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया था. जिसके पास से 100000 की जाली नोट बरामद हुई थी. दीपक मंडल से पूछताछ में आलमगीर शेख का नाम सामने आया था, जिसके बाद से ही यूपी एटीएस को आलमगीर शेख की तलाश थी. तमाम प्रयासों के बावजूद भी आलमगीर से गिरफ्तार नहीं हो पा रहा था, जिसके बाद आलमगीर पर इनाम घोषित किया गया था. पिछले दिनों एटीएस ने आलम को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद प्रयागराज में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जाली करेंसी की रोकथाम के लिए की गई कार्रवाई के तहत पिछले दिनों गिरफ्तार किए गए दीपक मंडल से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं.
पाकिस्तान में छपे नोटों को भारत में सप्लाई करने वाला आलमगीर शेख गिरफ्तार
यूपी एटीएस ने पाकिस्तान में छपी भारतीय नोट को भारत में सप्लाई करने वाले एक और आरोपी गिरफ्तार किया है. आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.
Etv Bharat