दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किए 8 संदिग्ध आतंकी, कई आतंकी संगठनों से कनेक्शन - सहारनपुर की खबरें

यूपी एटीएस ने 8 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 4 सहरानपुर के हैं. गिरफ्तार किए गए आतंकवादी अलकायदा व अलकायदा के सहयोगी संगठन बांग्लादेशी संगठन जमात उल मुजाहिदीन से संबंध होने के सुबूत मिले हैं.

आठ संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार.
आठ संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार.

By

Published : Oct 10, 2022, 10:34 PM IST

लखनऊ/सहारनपुरः यूपी एटीएस ने सोमवार को मदरसों के सहारे आतंकी नेटवर्क तैयार करने वाले 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इन आतंकियों को उत्तर प्रदेश के हरिद्वार, मेरठ व नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आतंकियों के पास से तमाम संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं. आतंकियों से जुड़े बैंक अकाउंट की डिटेल खंगालने पर या जानकारी मिली है कि इन अकाउंट से टेरर फंडिंग को लेकर लेनदेन किया गया है. गिरफ्तार किए गए आतंकवादी अलकायदा व अलकायदा के सहयोगी संगठन बांग्लादेशी संगठन जमात उल मुजाहिदीन से संबंध रखते हैं. ‌

ये हैं पकड़े गए आतंकी
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार एटीएस की विभिन्न टीमों ने कार्रवाई करते हुए सहारनपुर से मोहम्मद अलीम, मोहम्मद मुख्तार, कामिल और लुकमान , हरिद्वार से अलीनूर व मुदस्सिर, देवबंद से कामिल, शामली से शहजाद व नवाजिश और झारखंड से लुकमान को गिरफ्तार किया गया है.

यह सभी आतंकी आतंकवादी संगठन अलकायदा व जमाते मुजाहिद्दीन के लिए आतंकियों का नेटवर्क तैयार करने के लिए काम करते थे. आतंकवादियों का नेटवर्क तैयार करने के लिए या मदरसों को टारगेट करते थे. सभी आठों आतंकी भारतीय सीमा में घुसकर बॉर्डर के राज्य से पश्चिम बंगाल असम में कट्टरपंथी विचारधारा के लोगों को आतंकी बनने के लिए मोटिवेट करते थे और संगठन से जोड़ने का काम करते थे. ‌

पुलिस से बचने के लिए करते थे मोबाइल ऐप का इस्तेमाल
यह सभी आतंकी पुलिस व आतंकियों के खिलाफ काम करने वाली एजेंसियों से बचने के लिए खास तरीके के ऐप का इस्तेमाल करते थे. आपस में बातचीत करने के लिए वह कॉल करने के लिए इन्हीं ऐप का सहारा लिया जाता था सभी आपस में फोन पर बात नहीं करते थे.

सहारनपुर को पनाहगार बना रहे आतंकी संगठन
बता दें कि सहारनपुर आतंकी गतिविधियों के चलते अक्सर चर्चाओं में रहता है. कभी सहारनपुर शहर से तो कभी फतवों की नगरी देवबंद से ISISI, अलकायदा, इंडियन मुजाहिद्दीन समेत कई आतंकी संगठनों से जुड़े आतंकी पकड़े गये हैं. फतवों की नगरी देवबंद में फर्जी पासपोर्ट, आधारकार्ड और अन्य दस्तावेजों के आधार पर संदिग्ध बांग्लादेशी और पाकिस्तानी आतंकी पकड़े जा चुके हैं. यही वजह है कि सीएम योगी ने देवबंद में ATS कमांडो सेंटर की स्थापना की है. बावजूद इसके आतंकी संगठनों से जुड़े संदिग्ध सहारनपुर को अपनी पनाहगार बना रहे हैं, जिसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली है.

सहारनपुर में पकड़े गए आतंकवादी
खुफिया सूचना के आधार पर ATS ने थाना चिलकाना इलाके के गांव मनोहरपुर से मोहम्मद मुख्तार पुत्र आयूब हसन, थाना गागलहेड़ी इलाके के गांव कैलाशपुर से मोहम्मद अलीम पुत्र मोहम्मद सलीम, गांव सैयद माजरा से लुकमान पुत्र इमरान और थाना देवबंद इलाके के गांव जाहिरपुर से कामिल पुत्र यासीन को गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है कि पकड़े गए सभी संदिग्धों का कनेक्शन आतंकी संगठनों से मिला है. उनके पास से ATS की टीम को कई अहम सबूत भी मील हैं. ATS की टीम सभी संदिग्धों को गुप्त स्थान पर ले गई है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.

पढ़ेंः 8वीं पास आतंकी नदीम इंटरनेट कॉल पर पाकिस्तान से ले रहा था ट्रेनिंग, ये था मकसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details