लखनऊ/सहारनपुरः यूपी एटीएस ने सोमवार को मदरसों के सहारे आतंकी नेटवर्क तैयार करने वाले 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इन आतंकियों को उत्तर प्रदेश के हरिद्वार, मेरठ व नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आतंकियों के पास से तमाम संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं. आतंकियों से जुड़े बैंक अकाउंट की डिटेल खंगालने पर या जानकारी मिली है कि इन अकाउंट से टेरर फंडिंग को लेकर लेनदेन किया गया है. गिरफ्तार किए गए आतंकवादी अलकायदा व अलकायदा के सहयोगी संगठन बांग्लादेशी संगठन जमात उल मुजाहिदीन से संबंध रखते हैं.
ये हैं पकड़े गए आतंकी
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार एटीएस की विभिन्न टीमों ने कार्रवाई करते हुए सहारनपुर से मोहम्मद अलीम, मोहम्मद मुख्तार, कामिल और लुकमान , हरिद्वार से अलीनूर व मुदस्सिर, देवबंद से कामिल, शामली से शहजाद व नवाजिश और झारखंड से लुकमान को गिरफ्तार किया गया है.
यह सभी आतंकी आतंकवादी संगठन अलकायदा व जमाते मुजाहिद्दीन के लिए आतंकियों का नेटवर्क तैयार करने के लिए काम करते थे. आतंकवादियों का नेटवर्क तैयार करने के लिए या मदरसों को टारगेट करते थे. सभी आठों आतंकी भारतीय सीमा में घुसकर बॉर्डर के राज्य से पश्चिम बंगाल असम में कट्टरपंथी विचारधारा के लोगों को आतंकी बनने के लिए मोटिवेट करते थे और संगठन से जोड़ने का काम करते थे.
पुलिस से बचने के लिए करते थे मोबाइल ऐप का इस्तेमाल
यह सभी आतंकी पुलिस व आतंकियों के खिलाफ काम करने वाली एजेंसियों से बचने के लिए खास तरीके के ऐप का इस्तेमाल करते थे. आपस में बातचीत करने के लिए वह कॉल करने के लिए इन्हीं ऐप का सहारा लिया जाता था सभी आपस में फोन पर बात नहीं करते थे.