दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अलीगढ़ में पकड़े गए ISIS के दो आतंकवादी, यूपी को दहलाने की कर रहे थे साजिश

यूपी एटीएस ने अलीगढ़ से दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार (UP ATS arrested two terrorists) किया है. स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि, 'इन दोनों ने ही ISIS की बैयत (शपथ) ले रखी थी.'

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 6, 2023, 6:22 PM IST

Updated : Nov 6, 2023, 7:23 PM IST

लखनऊ :यूपी के अलीगढ़ में बैठकर आतंकी जेहाद की सेना बना रहे आईएसआईएस से जुड़े सेल्फ रेडिक्लाइज्ड दो संदिग्ध आतंकवादी को एटीएस ने गिरफ्तार किया है. ये दोनों ही संदिग्ध हैंडल्स के इशारों पर उत्तर प्रदेश में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि, 'इन दोनों ने ही ISIS की बैयत (शपथ) ले रखी थी.'



भारत के खिलाफ रच रहे थे षड्यंत्र :स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि 'बीते दिनों मुंबई में गिरफ्तार आईएसआईएस आतंकी शाहनवाज व रिजवान ने पूछताछ में बताया था कि यूपी में खासकर अलीगढ़ में पढ़ने वाले कई छात्रों और वहां रहने वाले युवकों से उनके संबंध थे. ये सभी आईएसआईएस विचारधारा से प्रभावित हैं और भारत के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं. इसी के बाद यूपी एटीएस ने ऐसे युवकों को चिन्हित करने के लिए ऑपरेशन चलाया था. इसके बाद रविवार रात दो अब्दुल्ला अर्सलान व माज़ बिन तारिक को गिरफ्तार किया है.'


ISIS के प्रोपेगेंडा से भरी पेन ड्राइव बरामद :प्रशांत कुमार के मुताबिक, 'अब्दुल्ला अर्सलान व माज बिन तारिक आईएसआईएस विचारधारा से सेल्फ रेडिकलाइज्ड हुए हैं. इतना ही नहीं ये आईएसआईएस की बैयत (शपथ) ले चुके हैं और वे खिलाफत कायम करने के लिए देश विरोधी षंडयंत्र रच रहे थे. स्पेशल डीजी ने बताया कि ये दोनों ही युवक ISIS के अपने सीनियर्स के निर्देशों पर अपने जैसी वैचारिक धारणा रखने वाले हम खयालात लोगों को एक साथ जोड़कर आतंकी जेहाद की सेना बना रहे थे और अपने हैंडलर्स के निर्देशों पर उत्तर प्रदेश मे कोई बड़ी घटना करने के लिए योजना बना रहे थे. उन्होंने बताया कि इनके पास से ISIS व AQIS से जुड़े तमाम प्रिंटेड साहित्य व ISIS के प्रोपेगेंडा से भरी पेन ड्राइव बरामद हुई है.'

एटीएस के हाथ लगीं महत्वपूर्ण जानकारियां :महाराष्ट्र ATS द्वारा गिरफ्तार किए गए दो संदिग्ध आतंकियों शाहनवाज़ और रिज़वान से हुई पूछताछ के बाद अलीगढ़ के दोनों संदिग्धों का कनेक्शन मिला था. दोनों संदिग्धों के पास से ISIS और अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट AQIS से जुड़े साहित्य और दस्तावेज़ बरामद किए गए हैं. देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पेन ड्राइव में कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी थीं जो एटीएस के हाथ लगी हैं.

यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एचयूटी आतंकी मॉड्यूल मामले में आरोपपत्र में 17 को किया नामित

यह भी पढ़ें : प्रतिबंधित आतंकी संगठन अल-बद्र के दो आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार, हथियार व गोला-बारूद बरामद

Last Updated : Nov 6, 2023, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details