लखनऊ :बांग्लादेशी नागरिकों को भारत का निवासी बनाकर विदेश भेजने का काम करने वाले गिरोह के दो और लोगों को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है. एटीएस चीफ के मुताबिक मानव तस्करी करने वाले इस गैंग के दोनों आरोपी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बांग्लादेशी नागरिक को भारत का निवासी बनाकर विदेश भेजने का काम कर रहे थे. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में कूट रचित दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. इनके पास से 12 पासपोर्ट और 46 हजार रुपये भी बरामद हुआ है. दोनों आरोपियों ने अब तक 100 बांग्लादेशी और म्यामांर नागिरकों को अवैध रूप से भारतीय निवासी बनाकर विदेश भेज चुके हैं.
एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों का नाम समीर मंडल और विक्रम सिंह है. उन्होंने बताया कि यूपी एटीएस की वाराणसी टीम ने दोनों आरोपियों को पश्चिम बंगाल और गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से न सिर्फ बांग्लादेश से भारत लाते थे, बल्कि उनके दस्तावेज फर्जी तरीके से बनाकर विदेश भेजने का काम भी कर रहे थे. दोनों ही लोगों के पास से फर्जी व कूट रचित समेत कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. दोनों को ट्रांजिड रिमांड लेकर लखनऊ लाया जा रहा है, जिनसे पूछताछ की जाएगी.