दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी ATS ने दो बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार, ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ ला रही टीम - यूपी ATS

यूपी एटीएस ने गुरुवार को दो बांग्लादेशियों को गिरफ्तार (UP ATS arrested human smuggler from Bengaluru) किया है. दोनों पर भारतीय नागरिकता के फर्जी दस्तावेज बनाकर मानव तस्करी करने का आरोप है. एटीएस की टीम दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर लखनऊ आ रही है.

ो

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 9, 2023, 6:44 PM IST

Updated : Nov 9, 2023, 6:49 PM IST

लखनऊ : यूपी एटीएस की टीम ने गुरुवार को दो बांग्लादेशियों को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. दोनों पर रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से सीमा पार कराने और उनकी भारतीय नागरिकता के फर्जी दस्तावेज बनाकर मानव तस्करी करने का आरोप है. एटीएस की टीम दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लेकर आ रही है. एटीएस टीम अदालत में पेश कर कस्टडी रिमांड पर देने का अनुरोध करेगी.




'प्रलोभन देकर अवैध तरीके से लाते हैं भारत' : स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि 'सूचना मिली कि एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह सिंडिकेट बनाकर रोहिंग्या व बंग्लादेशी नागरिकों को प्रलोभन देकर अवैध तरीके से भारत में लाता है. गिरोह खासकर महिलाओं व बच्चों को शोषण करने के उद्देश्य से लाता है और उसकी तस्करी करता है. इस मामले में अक्टूबर माह में इस गिरोह के तीन सदस्यों अदिलुर रहमान, अबु हुरैरा और शेख नजीबुल को गिरफ्तार किया गया था. इनसे पूछताछ के आधार पर सोमवार को जम्मू से मोहम्मद हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया. गुरुवार को एटीएस को इनपुट मिला कि इसी गिरोह की एक महिला तानिया मंडल और इंब्राहिम बेंगलुरु में छुपकर रह रहे हैं. टीम को बेंगलुरु रवाना किया गया, जहां तानिया मंडल और इब्राहिम को गिरफ्तार कर लिया गया है. टीम ने स्थानीय न्यायालय से दोनों की ट्रांजिट रिमांड ले ली है और उन्हें लखनऊ लेकर लाया जा रहा है.'



'25 हजार रुपए में बेचा था' :स्पेशल डीजी ने बताया कि, 'बेंगलुरु से गिरफ्तार की गई बांग्लादेशी महिला तानिया मंडल को मानव तस्कर गिरोह का सदस्य इब्राहिम कूटराचित दस्तावेजों के आधार पर बांग्लादेश से भारत लाया और यहां उसे 25 हजार रुपए में बेच दिया था. इसके बाद से ही तानिया कपड़े की फैक्ट्री में मजदूरी कर रही थी. फिलहाल तानिया मंडल और इब्राहिम से पूछताछ की जा रही है.'

Last Updated : Nov 9, 2023, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details