लखनऊ : यूपी एटीएस ने संदिग्ध आतंकी अजहरुद्दीन को सहारनपुर से गिरफ्तार किया है. अजहरुद्दीन पर नौजवानों को जेहाद फैलाने के नाम पर आतंकी बनाने का आरोप है. मिली जानकारी के अनुसार बीते 26 सितंबर को यूपी एटीएस ने बांग्लादेशी आतंकी संगठन AQIS व JMB मॉड्यूल के लुकमान को गिरफ्तार कर नेटवर्क का खुलासा किया था, जिसके बाद इन सभी आतंकियों से पूछताछ के दौरान अजहरुद्दीन का नाम सामने आया था.
एडीजी यूपी एटीएस नवीन अरोड़ा (ADG UP ATS Naveen Arora) के मुताबिक, सहारनपुर के रहने वाला अजहरुद्दीन उर्फ चिरागुद्दीन नौजवानों को जेहाद चलाने फैलाने के नाम पर वीडियो और साहित्य मुहैया कराता था और उन्हें आतंकी संगठन AQIS व JMB KI विचारधारा से लोगों को जोड़ता था. एडीजी ने बताया कि अजहरुद्दीन भारत में शरिया कानून लागू करने और इस्लामिक राष्ट्र बनाने के मिशन के लिए भी काम कर रहा था. इसमें उसका साथ लुकमान, अबू तलहा, मुदस्सिर, एहशान व मुफक्किर दे रहे थे.