लखनऊ :उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (up assembly elections) में ताल ठोकने वाले उम्मीदवारों की एक और सूची सामने आई है. समाजवादी पार्टी ने 159 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. यूपी की बदायूं, फिरोजाबाद, बिठूर व रसूलाबाद विधानसभा सीट के लिए सपा उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं. पिछले कुछ दिनों से प्रत्याशियों को पार्टी कार्यालय बुलाकर टिकट देने के बाद सोमवार को अखिलेश यादव ने 159 सीटों के उम्मीदवारों की लिस्ट सार्वजनिक कर दी.
पार्टी ने बदायूं से मोहम्मद रिजवान, फिरोजाबाद सीट से सैफुर्रहमान, बिठूर सीट से मुनेंद्र शुक्ला व रसूलाबाद से कमलेश चंद्र दिवाकर को बी फॉर्म दिया है. यही नही विपक्ष द्वारा सपा के प्रत्याशियों की लिस्ट न जारी करने पर सवाल उठाने के बाद 159 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई. इसमें अखिलेश यादव का भी नाम है. वह मैनपुरी की करहल विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे.
सूची में अखिलेश यादव, शिवपाल व आज़म खान का नाम है. पार्टी ने उन्नाव रेप पीड़िता की मां के खिलाफ भी प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे की दावेदारी वाली सीट से सपा विधायक मनोज पांडेय को ही टिकट दिया गया है. इटावा की जसवंतनगर सीट से शिवपाल सिंह यादव और रामपुर से आज़म खान का नाम घोषित किया गया है.