लखनऊ :उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा का सिलसिला जारी है.कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची के बाद समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन ने भी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. सपा और रालोद के उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक कैराना विधानसभा सीट से सपा की टिकट पर नाहिद हसन ताल ठोकेंगे. इसके अलावा मेरठ विधानसभा सीट से रफीक अंसारी अपना भाग्य आजमाएंगे. बागपत सीट से राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवार मैदान में हैं. बागपत में रालोद ने अहमद हमीद को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा शामली में भी रालोद के उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे. शामली से प्रसन्न चौधरी चुनाव लड़ेंगे.
आगरा कैंट विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार उतारा है. कुंवर सिंह वकील आगरा कैंट से सपा की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोक दल का उम्मीदवार खड़ा हुआ है. फतेहपुर सीकरी में ब्रिजेश चाहर अपनी किस्मत आजमाएंगे.
समाजवादी पार्टी ने साहिबाबाद और अलीगढ़ विधानसभा सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. सपा ने अलीगढ़ में जफर आलम पर दांव लगाया है, जबकि साहिबाबाद में अखिलेश यादव ने अमरपाल शर्मा पर अपना विश्वास जताया है. बुलंदशबर और हापुड़ में राष्ट्रीय लोक दल का उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएगा. बुलंदशहर से हाजी यूनुस, जबकि हापुड़ में गजराज सिंह रालोद उम्मीदवार होंगे.