दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी विधानसभा चुनाव : पूर्वांचल जीतने के लिए भाजपा की खास रणनीति, संघ झोंक रहा पूरी ताकत - संघ झोंक रहा पूरी ताकत

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (up assembly elections) के अभी तीन चरण बाकी हैं. बीजेपी ने इनके लिए ना सिर्फ रणनीति में बदलाव किया है बल्कि पार्टी के बड़े नेताओं के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. ये क्षेत्र बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं, इसलिए पार्टी की रणनीति सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह तैयार कर रहे हैं. साथ ही संघ ने भी पार्टी के लिए समर्थन जुटाने के लिए 400 से 500 बैठकों का टारगेट रखा है. पूरे पूर्वांचल और बचे हुए अवध क्षेत्र के लिए क्या बदलाव बीजेपी ने किया है आइए जानते हैं 'ईटीवी भारत' की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की इस रिपोर्ट में.

bjp special strategy
भाजपा

By

Published : Feb 25, 2022, 9:24 PM IST

नई दिल्ली :उत्तर प्रदेश में 4 चरण के चुनाव के बाद अब नजर पांचवे, छठे और सातवें चरण पर है. बीजेपी ने इसके लिए खास रणनीति तैयार की है. 2014 में अमित शाह ने पूर्वांचल क्षेत्र पर काफी मेहनत की थी. पार्टी के सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री और पार्टी के रणनीतिकार अमित शाह फरवरी के अंतिम सप्ताह से काशी को केंद्र बनाकर प्रवास करेंगे. आधिकारिक तौर पर तो नहीं, लेकिन सूत्रों का ये भी कहना है कि काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी प्रवास का कार्यक्रम बनाया गया है. इसके अलावा जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, भदोही, मिर्ज़ापुर, सोनभद्र समेत अनेक क्षेत्रों के लिए भी रणनीति तैयार की जा रही है.

पूर्वांचल क्षेत्रों के लिए पार्टी के वहां से जुड़े नेताओं और इस क्षेत्र में लोकप्रिय नेताओं के साथ-साथ जिन मंत्रालयों ने विकास कार्य ज्यादा किए हैं, उनके मंत्रियों के कार्यक्रम लगाए जा रहे हैं. यही नहीं पार्टी हर चरण के बाद होने वाले वोट प्रतिशत की संख्या देखते हुए ही नेताओं के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीसरे चरण के चुनाव के बाद परिवहन व सड़क मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रमों को रद्द कर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम भी लगाए गए. इन क्षेत्रों के प्रतिनिधियों में मनोज तिवारी, स्मृति ईरानी औऱ रवि किशन की सबसे ज्यादा डिमांड है, ऐसे में इनके कार्यक्रम भी लगाए जा रहे हैं.

इसी तरह बीजेपी ने इस पूरे क्षेत्र के लिए माइक्रो लेवल कार्यक्रम तैयार किए हैं, जिनमें से कुछ संघ की तरफ से भी किए जा रहे हैं. पार्टी अब ज्यादा से ज्यादा डोर टू डोर मीटिंग्स पर भी जोर दे रही है ताकि जनता को नेता ज्यादा से ज्यादा प्रभावित कर सकें. जहां तक संघ की बात है पूर्वांचल के वोटरों को मनाने के लिए आरएसएस की तरफ से भी काफी मेहनत की जा रही है. संघ इस बात पर ज्यादा जोर दे रहा कि ज्यादा से ज्यादा मतदाता वोटिंग के लिए पहुंचें.

मतदान के लिए लोगों को जागरूक कर रहा संघ
संघ सभी विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर बैठक कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहा है. पिछले सोमवार को सह सरकार्यवाह अरुण कुमार ने बैठक कर पूरे पूर्वांचल में जीत पक्की करने के लिए 400 से 500 छोटी-बड़ी बैठक करने का प्लान बनाया था. इसकी शुरुआत मतदाताओं को जागरूक करने से कर दी गई है. यह बैठक गोरखपुर और मऊ में की गई थी जिसमें भाजपा प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष भी मौजूद थे. काशी और गोरक्ष क्षेत्र की विधानसभा सीटों पर सीधे-सीधे दिग्गज नेता अमित शाह की नजर है. सारा काम वह अपनी मॉनिटरिंग में करा रहे हैं. प्रतिदिन प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ-साथ तमाम चुनाव प्रभारियों से इस संबंध में रिपोर्ट भी ली जा रही है.

महासचिव बोले- पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी
इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने 'ईटीवी भारत' से बात करते हुए बताया कि पूर्वांचल ही नहीं पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश के चुनाव और सभी राज्यों के चुनाव को गंभीरता से लड़ रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए हर चुनाव महत्वपूर्ण होता है. इस सवाल पर कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री अमित शाह काशी में प्रवास कर सकते हैं, उन्होंने कहा कि काशी प्रधानमंत्री का निर्वाचन क्षेत्र है और वह समय-समय पर प्रवास करते रहते हैं. प्रधानमंत्री लगातार अपने क्षेत्र और पूरे यूपी से जुड़े रहते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है कि पूर्वांचल के लिए कोई अलग रणनीति तैयार की गई है लेकिन पिछले चुनाव में भी पूर्वांचल में भारतीय जनता पार्टी को अच्छी सीट मिली थीं और इस बार भी उम्मीद है कि वह इस क्षेत्र में भी बाकी क्षेत्रों की तरह पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी. मतदाता भाजपा का ही साथ देंगे क्योंकि भाजपा की जो जनकल्याण योजनाएं और कार्य हैं उन्हें लेकर आम जनता काफी खुश है.

पढ़ें- UP Assembly Election: प्रयागराज में बोले शाह, गलत बटन दबाया तो माफिया होंगे जेल से बाहर

पढ़ें-up assembly election 2022: अमेठी में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला, बताया बेरोजगारी और महंगाई के लिए जिम्मेदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details