नई दिल्ली : यूपी में विधानसभा चुनाव अगले साल होने हैं. चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर पर रस्सी बांध ली है. चुनाव से पहले हर दिन अगल-अलग समीकरण देखने को मिल रहे हैं. इस बीच एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
यूपी चुनाव : AIMIM 100 सीटों पर ठोकेगी ताल, ओवैसी ने किया एलान - यूपी में 100 सीटों पर ओवैसी
यूपी में विधानसभा चुनाव अगले साल होने हैं. चुनाव से पहले अलग-अलग समीकरण देखने को मिल रहे हैं. दरअसल, एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ने कहा कि उनकी पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि हमारी पार्टी ने 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हम 1-2 और पार्टियों के साथ बातचीत कर रहे हैं और समय बताएगा कि हम गठबंधन करते हैं या नहीं. हम चुनाव जीतने की स्थिति में हैं.
यह भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्रिमंडल बुधवार को कृषि कानूनों को वापस लेने के विधेयकों को दे सकता है मंजूरी
Last Updated : Nov 21, 2021, 9:15 PM IST