नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव (assembly-elections) कराए जाने हैं. सत्तारुढ़ भाजपा के अलावा, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी व अन्य दल चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. ताजा घटनाक्रम में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों ने आज अहम बैठक की. भाजपा की क्लोज डोर मीटिंग 11 अशोक रोड पर बनाए गए वॉर रूम में हुई. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में संगठन महामंत्री बीएल संतोष, यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे.
बैठक के दौरान यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम बातों पर मंथन किया गया. चुनावी रणनीति और भावी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा हुई. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि चुनावी रणनीति और कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की गई.
अवध की कमान संभालेंगे राजनाथ
यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बूथ अध्यक्षों की बैठक में क्षेत्रवार प्रभारी नियुक्त किए गए हैं जिसमें गोरखपुर और कानपुर का प्रभार जेपी नड्डा के पास है. काशी और अवध की कमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संभालेंगे, जबकि ब्रज और पश्चिमी यूपी में भाजपा की रणनीति गृह मंत्री अमित शाह की देखरेख में बनेगी.
जल्द तय की जाएगी संकल्प यात्राओं की तारीख
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों के बूथ अध्यक्षों की इस बैठक में विजय संकल्प यात्राओं के रूट और तारीखों पर भी चर्चा की गई. यात्राओं के लिए प्रभारी भी तय किए गए. भाजपा सूत्रों के मुताबिक संकल्प यात्राओं की तारीख भी जल्दी ही तय की जाएगी.
दिलचस्प है कि यूपी चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, भाजपा पदाधिकारियों का चुनावी महामंथन भी बढ़ता जा रहा है. पार्टी के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो दिल्ली में भाजपा की इस महत्वपूर्ण बैठक में चुनाव प्रचार के दौरान किन मुद्दों को ज्यादा तरजीह देनी है, इस पर विस्तृत चर्चा की गई.
सूत्रों की मानें तो बैठक में महोबा में पीएम मोदी की प्रस्तावित रैली के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई. इस कार्यक्रम से जुड़े पदाधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की गई. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री 19 नवंबर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वे महोबा में रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी झांसी का भी दौरा करेंगे.