नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने यूपी चुनाव 2022 से पहले उत्तर प्रदेश इकाई के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया है. पीएल पुनिया चुनाव प्रचार समिति की अध्यक्षता करेंगे. AICC ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. प्रदीप जैन आदित्य को कनवीनर का पदभार दिया गया है. इसके अलावा कांग्रेस की 20 सदस्यों की इलेक्शन कैंपेन कमेटी की घोषणा भी कर दी गई है.
इस कमेटी में मोहसिना किदवई, प्रकाश जयसवाल, प्रमोद तिवारी, राज बब्बर, आरपीएन सिंह, हरेंद्र मलिक, विवेक बंसल, रणजीत सिंह जूदियो, नसीमुद्दीन सिद्दिकी, गजराज सिंह, अजय राय, इमरान मसूद, अजय कपूर, बाल किशन चौहान, इमरान प्रतापगढ़ी, नरेश सैनी, विभाकर शास्त्री और दीपक सिंह सदस्य के रूप में चुना गया है.
इससे पहले कांग्रेस ने अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के महासचिव जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया था. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए यह स्क्रीनिंग कमेटी गठित की थीं. कांग्रेस महासचिव जितेंद्र सिंह इस समिति के अध्यक्ष बनाए गए थे. वहीं, सांसद दीपेंद्र हुड्डा और महाराष्ट्र सरकार की मंत्री वर्षा गायकवाड़ इसके सदस्य हैं.