लखनऊ : आगामी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) के लिए भाजपा (BJP) ने खास प्लान तैयार (bjp start rath yatra in uttar pradesh) किया है. भाजपा की छह रथयात्राएं आठ से दस दिसंबर के बीच निकल सकती हैं. ये रथयात्राएं कई जिलों से गुजरेंगी. इस दौरान 60 सभाएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की छह रैलियां भी आयोजित करने की तैयारी है.
भाजपा संगठन के प्रत्येक क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक रैली संभावित है. इसके साथ ही लगभग हर बड़े जिले में एक बड़ी सभा का आयोजन भी होगा. ये रथयात्राएं लखनऊ में ही समाप्त होंगी. वहां भाजपा की अब तक की सबसे बड़ी रैली रमाबाई अंबेडकर रैली स्थल में आयोजित करने की तैयारी है. इस रैली को पीएम नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.
इस संबंध में मंगलवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान शामिल हुए. संगठन के महामंत्री सुनील बंसल भी बैठक में मौजूद रहे.
भाजपा के सभी क्षेत्रों के बड़े नेताओं को रथयात्रा (bjp start rath yatra in uttar pradesh) की रूपरेखा तय करने के लिए प्रदेश कार्यालय में बुलाया गया था. इसके अलावा विभिन्न प्रकोष्ठों और विभागों के प्रमुख पदाधिकारियों को भी इस बैठक में शामिल किया गया. इस दौरान रथयात्रा की पूरी रूपरेखा तैयार की गई.