नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर एक बार फिर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने समाजवादी पार्टी को 'तमंचावादी', पाकिस्तान का समर्थक और जिन्ना का दोस्त बताते हुए ट्वीट किया है.
उन्होंने लिखा है कि जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है. उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर क्या ही कहा जाए. वे स्वयं को समाजवादी कहते हैं, लेकिन सत्य यही है कि इनके नस-नस में 'तमंचावाद' दौड़ रहा है.
इससे पहले समाजवादी के टिकट की लिस्ट जारी होने के बाद भी योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि विधान सभा चुनाव प्रत्याशियों की सूची सपा के 'दंगाई प्रेमी' और 'तमंचावादी' होने की पुष्टि करती है.
दरअसल, भाजपा सीएम योगी आदित्यनाथ अपने बयानों के जरिए समाजवादी पार्टी के शासन के दौरान कानून व्यवस्था के मुद्दे पर लाना चाहती है. बीजेपी का आरोप है कि वह तुष्टिकरण के लिए दंगा करने के आरोपियों को विधानसभा चुनाव का टिकट दे रही है. योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2022 में जिन्हें टिकट दिया है, उनकी ही भूमिका प्रदेश को दंगा प्रदेश बनाने में थी. इसी बहाने बीजेपी कैराना और मुजफ्फरनगर दंगों को फिर विधानसभा चुनाव में मुद्दा बनाने की तैयारी कर रही है.
बता दें कि एक अखबार को दिए इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने कहा था कि वह पाकिस्तान को भारत का असली दुश्मन नहीं मानते. उन्होंने कहा था कि भाजपा वोट की राजनीति के लिए पाकिस्तान को हमारा दुश्मन बताती है. इसके बाद बीजेपी ने जोरदार हमला बोला था. ल खनऊ में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा था कि जिन्ना से जो करे प्यार, वो पाकिस्तान से कैसे करे इनकार. उन्होंने कहा था कि जो जिन्ना का नाम लेकर उतरे थे और वो आज पाकिस्तान पर पहुंच गए.
पढ़ें : 35 साल में बीजेपी ने बदल दी ब्राह्मण-बनियों की पार्टी वाली अपनी छवि