देवरिया: यूपी विधानसभा चुनाव में पांचवें चरण का मतदान जारी है. पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देवरिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी कोशिश है कि गरीब बच्चों को मातृभाषा में ही मेडिकल-इंजिनियरिंग की पढ़ाई (Medical engineering studies in mother tongue) का अवसर मिले. उन्होंने यह बात यूक्रेन के परिपेक्ष्य में कही जहां हजारों भारतीय छात्र मेडिकल-इंजिनियरिंग की पढ़ाई के लिए हर साल जाते हैं.
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कुछ समय पहले मैंने देवरिया के महर्षि देवराहा बाबा ऑटोनॉमस स्टेट मेडिकल कॉलेज सहित यूपी के 9 मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखी थी. यह मेडिकल कॉलेज पहले बन सकता था लेकिन इन परिवारियों ने आपको कभी प्राथमिकता नहीं दी. पीएम ने कहा कि यह चुनाव राष्ट्रवादियों और परिवारवादियों के बीच है. याद रखें कि कैसे आपको अपने वाहनों को चिकित्सा आपात स्थिति में गोरखपुर ले जाना पड़ा क्योंकि तत्कालीन सरकार ने यहां लोगों की चिकित्सा जरूरतों पर कोई ध्यान नहीं दिया. दिमागी बुखार से कई मासूम बच्चों की मौत हो गई.