दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

up assembly election : नड्डा का आगरा व बरेली दौरा, संगठनात्मक बैठकों पर जोर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP assembly election) सात चरणों में होगा. आगरा में पहले चरण में, जबकि बरेली में दूसरे चरण में मतदान होना है. जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, पार्टियों का संगठन सक्रिय हो रहा है. इसी कड़ी में भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा आगरा और बरेली का दौरा (jp nadda agra bareilly visit) करेंगे.

nadda
जेपी नड्डा

By

Published : Jan 20, 2022, 9:46 PM IST

Updated : Jan 21, 2022, 7:43 AM IST

नई दिल्ली : आगामी विधानसभा चुनाव (UP assembly election) के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा आज उत्तर प्रदेश के आगरा और बरेली क्षेत्र का दौरा (jp nadda agra bareilly visit) करेंगे. नड्डा संगठनात्मक बैठकें भी करेंगे. भाजपा के मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

बयान में कहा गया, 'नड्डा शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे, जहां वह कई संगठनात्मक बैठकें करेंगे और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे.'

इसके मुताबिक नड्डा आगरा, फतेहपुर सिकरी, मथुरा और फिरोजाबाद क्षेत्र की 20 विधानसभाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वह अलीगढ़, हाथरस, एटा और मैनपुरी क्षेत्र की 20 विधानसभा सीटों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी एक बैठक करेंगे.

यह भी पढ़ें-UP Elections 2022: अखिलेश यादव के लिए प्रचार करेंगे सीएम हेमंत सोरेन

इसके बाद नड्डा बरेली के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वह बरेली की तीन विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. बरेली में वह घर-घर जाकर प्रचार करेंगे और विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक व्यक्तियों के साथ संवाद भी करेंगे.

Last Updated : Jan 21, 2022, 7:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details