दिल्ली

delhi

UP Assembly Election: खुशी दूबे की बहन नेहा तिवारी को कांग्रेस ने दिया टिकट

By

Published : Feb 1, 2022, 4:32 PM IST

उत्तर प्रदेश में होने वाला विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होता जा रहा है. कांग्रेस ने पहले गैंगस्टर विकास दूबे के सहयोगी अमर दूबे की पत्नी खुशी दूबे की मां को प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया था. लेकिन अब कल्याणपुर विधानसभा से खुशी दूबे की बहन नेहा तिवारी (Khushi Dubeys sister Neha Tiwari from Kalyanpur assembly) को बनाया प्रत्याशी बनाया है. नेहा तिवारी ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया.

neha tiwari
नेहा तिवारी

कानपुर :कल्याणपुर विधानसभा (Kalyanpur Assembly) से कांग्रेस ने खुशी दुबे की मां की जगह उनकी बहन नेहा तिवारी को अपना प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने सोमवार को जारी सूची में कांग्रेस ने खुशी दुबे की मां गायत्री तिवारी को उम्मीदवार बनाया था लेकिन उनके वोटर लिस्ट में नाम में गड़बड़ी और दस्तावेज अधूरे होने के कारण नेहा तिवारी को उम्मीदवार घोषित किया है.

नेहा तिवारी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आकर अपना नामांकन भरा है. नेहा तिवारी का कहना है कि बहन को न्याय न मिलने के चलते वब राजनीति में उतरी हैं. गौरतलब है खुशी दुबे वर्तमान में जेल में बंद (Khushi Dubey currently in jail) हैं. कुछ ही दिन पहले खुशी की मां गायत्री तिवारी की मुलाकात कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से हुई थी. इसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में गायत्री तिवारी को उम्मीदवार बना सकती है.

पार्टी ने खुशी दुबे की मां को प्रत्याशी घोषित कर दिया था. लेकिन दस्तावेजों में गड़बड़ी और वोटर लिस्ट में नाम न होने के कारण खुशी दुबे की मां की जगह उनकी बहन नेहा को कल्याणपुर विधानसभा से कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. नेहा ने चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.

यह भी पढ़ें- केजरीवाल ने गैंगरेप पीड़िता के लिए 10 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की

गौरतलब है कि कानपुर में विकास दुबे के साथ पुलिस मुठभेड़ में खुशी दुबे के पति अमर दुबे का एनकाउंटर हो गया था. खुशी दुबे और अमर दुबे की शादी को कुछ ही दिन हुए थे. पुलिस ने अपनी जांच में साजिश रचने का जिम्मेदार खुशी दुबे को भी माना और इसके बाद खुशी को जेल पहुंचा दिया. तब से लेकर अब तक खुशी दुबे जेल में सजा काट रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details