नई दिल्ली :यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में अवध और पूर्वांचल के 12 जिलों में वोटिंग होनी है. इन जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं, मगर इनमें दो जिलों की सीटों पर सभी की निगाहें टिकी हैं. पहली सीट है अमेठी और दूसरी अयोध्या. इनमें भी अयोध्या जिले की 5 सीटें सबसे ज्यादा हॉट बन गई है क्योंकि राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. इन सीटों पर बीजेपी राम मंदिर के सहारे चुनाव मैदान में उतरी है, जबकि समाजवादी पार्टी और बीएसपी ने अपने टिकाऊ कैंडिडेट पर दांव लगाया है.
पांचवें फेज की शेड्यूल वोटिंग के तहत अयोध्या में 27 फरवरी को मतदान होना है. पांचवे चरण में मतदान के दौरान बहने वाली चुनावी बयार का असर छठे और सातवें चरण में दिखेगा, इसलिए सभी राजनीतिक दलों ने अयोध्या में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. हर चरण के मतदान के बाद मुकाबला कड़ा होता जा रहा है, इसलिए विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और आरएसएस प्रचारक भी बीजेपी के समर्थन के लिए प्रचार में कूद पड़े हैं. विहिप ने राम मंदिर की मिट्टी के साथ प्रसाद बांटना शुरू कर दिया है. साथ ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता 'राम राज', 'ईमानदार' नेतृत्व वाली 'राष्ट्रवादी' सरकार चुनने की अपील कर रहे हैं. वे प्रसाद के साथ जनसंपर्क के दौरान ऐसी सरकार चुनने की अपील कर रहे हैं, जो अयोध्या के विकास और राम मंदिर के निर्बाध निर्माण के लिए काम करे.
विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा के अनुसार, कार्यकर्ता लोगों को बता रहे हैं कि हमारे सामने एक 'महायज्ञ' (चुनाव) है और इस समय 'आहुति' और संकल्प देने की जरूरत है. राज्य में एक 'राष्ट्रवादी' (राष्ट्रवादी) सरकार की जरूरत है, जो राम लला, 'गौ, गंगा और गायत्री' की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हो.
अयोध्या में विधानसभा की पांच सीटें हैं. रुदौली, मिल्कीपुर (सु), बीकापुर, अयोध्या सदर और गोसाईगंज. जिले की इन पांच सीटों पर कुल 46 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इनकी भाग्य का फैसला 18.45 लाख मतदाताओं को करना है. इनमें 4 लाख 10 हजार युवा मतदाता है. 2017 की लहर में बीजेपी ने अयोध्या की पांच विधानसभा सीटों पर कब्जा किया था. इस बार इन सीटों पर कड़ा मुकाबला है. पंयाचत चुनावों में समाजवादी पार्टी ने बीजेपी को बड़ी शिकस्त दी थी.
अयोध्या सदर सीट पर बीजेपी के वेद प्रकाश गुप्ता विधायक हैं. 2012 में इस सीट से सपा के पवन पांडेय विधानसभा चुनाव जीते थे. इस बार भी दोनों के बीच मुकाबला है. सपा प्रत्याशी पवन पांडे अयोध्या में जमीन खरीद-बिक्री का मामला उठाकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं. बीजेपी प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता को अयोध्या में हो रहे निर्माण कार्य और राम मंदिर पर भरोसा हैं. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के नेता लल्लू सिंह लगातार पांच बार 1991 से 2007 तक लगातार विधायक चुने गए थे.